कांग्रेसियों ने की जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात, बताई राशन उपभोक्ताओं की दिक्कतें
देहरादून में राशन उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वार्ड 17 एवं 18 में राशन लेने में आ रही दिक्कतों के संबंध में उन्हें अवगत कराया। साथ ही राशन उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की। इससे पहले कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने डीएसओ को बताया कि चुक्खूवाला में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से जो लोग कैलाश अग्रवाल की दुकान पर राशन लेते थे, अब रवि शर्मा की दुकान से राशन मिलेगा। जब उपभोक्ता रवि शर्मा की दुकान पर राशन लेने गये तो उन्हें बताया गया कि सबका राशन राजेन्द्र अग्रवाल की दुकान से मिलेगा। वहीं, राजेन्द्र अग्रवाल ने भी राशन देने से मना कर दिया। ऐसे में लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है, जिसे सहन नहीं किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए शीघ्र दुकान का निर्णय लिया जाए। लोगों की परेशानी को शीघ्र दूर की जाए। उन्होंने कहा कि राशन विक्रेताओं को नौ माह से कमीशन नहीं मिला है, जिससे विक्रेता राशन नहीं उठा रहे है। साथ ही लोगों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग इधर उधर भटक रहे है और उनकी समस्याओं का तत्कला प्रभाव से समाधान किया जाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि दुकान सुबह व शाम दोनों वक्त खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राशन की कालाबाजारी दूर की जानी चाहिए। अन्यथा इसके लिए आंदोलन किया जायेगा। इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल ने जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो डीएसओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आगे भी किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पार्षद डाक्टर बिजेन्द्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, निखिल कुमार, सुनील बग्गा, आशू रतूडी , संध्या रानी, अंजू पंवार, रमा देवी, शुजल सोनकर, रंजीत, अतर लाल, गंगा प्रसाद, ज्ञानवी देवी, पूनम सोनकर, विजय लक्ष्मी राजेन्द्र कुमार, लाजवंती सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।