पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में जल निगम के मुख्य अभियंता से मिले कांग्रेसी, सीवर लाइन का कार्य जल्द शुरू करने की मांग
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जल निगम के मुख्य अभियंता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहर में सीवर लाईनों का कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग की। इस मौके पर अन्य मांगों के संदर्भ में भी मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जल निगम मुख्यालय में मुख्य अभियंता से मुलाकात के दौरान पूर्व विधायक ने पूर्व में कई क्षेत्रों में डाली गई सीवर लाईनों के कनेक्शन कराने और क्षतिग्रस्त लाईनों को दोबारा डालने की मांग की। उन्होंने कहा कि चुक्खूवाला, कृष्णा पैलेस के पीछे, नेशविला रोड, इंदिरा कालोनी में सीवर लाईनें डालने का कार्य जल्द शुरू किया जाए। काफी समय से इन क्षेत्रों में सीवर लाईनों का पानी सडक व नालियों में बह रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कई जगह सीवर और पेयजल लाइन के कनेक्शन आपस भिड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। पूर्व में रिस्पना नदी के किनारे-किनारे, आर्यनगर, डीएल रोड, नालापानी रोड, शहीद राजेश रावत कालोनी, चंदर रोड, पंचपुरी अधाईवाला, नेमी रोड, पूरन बस्ती भाग एक व भाग दो, संजय कालोनी, भगत सिंह कालोनी व रिस्पना नदी के किनारे मोथरोवाला तक सीवर लाईन डाली गई थी। ये लाइन जगह- जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है। इसे की ठीक किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कई जगह सीवर लाइन के मैनहोल के ढक्कन सड़क के लेबिल से ऊपर हैं। ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में इन सभी स्थानों पर शीघ्र काम शुरू किया जाये। अन्यथा कांग्रेस को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पडेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि सीवर लाईनों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाये नहीं, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में निवर्तमान पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जहांगीर खान, राकेश पंवार, आशू रतूडी, नमन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।