देहरादून की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी, की गई ये मांग
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विनोद चौहान के नेतृत्व में देहरादून क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराए हुए समाधान की मांग की गई। साथ ही डीएम को समस्याओं के संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिनाई ये समस्याएं
1. शहर में अवैध ठेलियां, रिक्शा एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति से निजात दिलाया जाए।
2. नदी नालों में उनकी चौड़ाई कम कर दी गई है और नालों को उनके रुख से अनियंत्रित गया है। सुदोवाला, झांझरा नंदा की चौकी आदि क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। ये सब नदी किनारे पर स्थित हैं। कई बार पानी आबादी की तरफ घुस जाताहै। ऐसे में पुस्तों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
3. ग्राम सभा झांझरा, सुद्धोवाला, ईस्टहाँफ टाउन मैं गोल्डन फॉरेस्ट ग्राम समाज की जमीनों पर भू माफियाओं एवं विकास नगर तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत से जमीने खुर्द बुर्द की जा रही हैं। इसकी जांच कराई जाए। साथ ही जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए।
4. लखीबाग श्मशान घाट के पास दरभंगा बस्ती पर खुले स्थान पर कूड़ा डाला जा रहा है। इस समस्या का निवारण किया जाए।
5. देहरादून शहर में शराब के ठेकों को चौराहा, मंदिर एवं स्कूलों से दूर खोला जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
6. भंडारी बाग, लक्ष्मण विद्यालय के पास वाली रोड की स्थिति बड़ी खराब हो रखी है। बरसात में सड़कों के गड्ढे में पानी भरने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्कूल के बच्चे आए दिन इसका शिकार होते रहते हैं पथरीबाग से इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की स्थिति बहुत दयनीय है। इस समस्या का समाधान किया जाए।
7. देहरादून शहर का पूरा कचरा कारगी चौक के पास डंप किया जा रहा है। इससे कि बरसात में कचरे का रिसाव नदी नालों में सम्मिलित होकर बीमारियां उत्पन्न करने का मुख्य कारण बना हुआ है। जनता के स्वास्थ्य का ध्यान में रखकर डंपिंग स्थान अन्यत्र शिफ्ट किया जाए, जहां पर आबादी ना हो।
8. देहरादून के कई क्षेत्रों में खनन माफिया के द्वारा अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही स्ट्रीट लाइटों की खराब व्यवस्था को सुधारा जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन देने वालों में रिपु दमन सिंह, आशीष गुसाई, सुनील नौटियाल, अर्पण सैलाल, मोहन रावत, मोहन कला, चंद्र मोहन सिंह कंडारी, अलमसुद्दीन सिद्दीकी, मुकेश रेगमी, नितिन, गुल मोहम्मद, अमनदीप प्रशांत भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, उपेन्दर, संजू आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।