कांग्रेसियों ने 80 कोरोना वारियर्स का किया सम्मान, नेताओं ने रखा कोरोना नियमों का ख्याल
रोशनी जन सेवा संस्था की ओर से देहरादून के डीएल रोड स्थित रविदास मंदिर में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्हें स्मृति चिह्न और प्रशस्ती पत्र दिए गए। समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रहे।
इस मौके पर हरीश रावत के साथ ही पूर्व कैबिनेट अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत, भगवानपुर की विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक राजकुमार, रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल, महासचिव संजय कुमार, डॉ अरविंद कुमार आदि ने 80 लोगो को कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र के साथ ही स्मृति चिह्न दिए।
कार्यक्रम में अच्छी बात ये रही कि वरिष्ठ नेताओं ने कोरोना के नियमों का ध्यान रखा। उनके मुंह और नाक पर्याप्त तरीके से मास्क से ढके हुए थे। हालांकि मंच में उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील राठी ने मास्क नाक से नीचे किया हुआ था। कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं के साथ ही दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ कार्यकर्ता मास्क को नाक व मुंह से नीचे लटकाए नजर आए। वहीं, कुछ ने मास्क से परहेज किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।