कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप ने कहा- प्रदेशवासियों से आप प्रवक्ता मांगे माफी, 16 जुलाई को आप कार्यालय पर करेंगे सत्याग्रह, जानिए क्यों
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आप पार्टी की उत्तराखंड प्रवक्ता उमा सिसोदिया की ओर से दिए गए विवादित बयान की कड़ी निंदा दी। आरोप है कि आप प्रवक्ता ने एक डिबेट में उत्तराखंडियो को कुत्ते की संज्ञा दे डाली।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि और वीर भूमि है। यहां हजारों लोगों ने इस देश की आजादी और इस देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्राण गवाएं हैं। ऐसी स्थिति में केवल चंद वोटो की खेती पैदा करने के लिए उत्तराखंडियों को कुत्ता कहा जाना शर्मनाक है।
उन्होंने कहा हम देश के वफादार सिपाही हैं। इसका मतलब यह नहीं कि देश की सुरक्षा के लिए हमें कुत्ता कहा जाए। उन्होंने कहा कि आपकी प्रवक्ता ने मर्यादा की और भद्र आचरण की तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं। इसके लिए उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस बयान को मानसिक रूप से दिवालिया बताया। कहा कांग्रेस इस तरह से उत्तराखंड की जनता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से भी उमा सिसोदिया के बयान के लिए माफी मांगने की मांग की है। साथ ही दिल्ली में रह गए लाखों उत्तराखंडयों से केजरीवाल और आप पार्टी का बहिष्कार किए जाने का आह्वान किया है।
उन्होंने आज फिर केजरीवाल मॉडल को ढकोसला बताया और उत्तराखंड की तमाम समस्याओं का एकमात्र हल हरीश रावत मॉडल को बताया। उन्होंने कहा राज्य की जनता जानती है कि हरीश रावत राज्य के जन-जन से जुड़े हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हरीश रावत मिलकर भाजपा और आप पार्टी पर बहुत भारी पड़ने वाले हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।