कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना का हर घर कांग्रेस अभियान, महंगाई पर महिलाओं से चर्चा, बोलीं महिलाएं-बुरे दिन ही लौटा दो
हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस अभियान के तहत उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के इंदिरापुरम वार्ड में लोगों से जनसंपर्क किया।

इस दौरान महिलाओं ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर कोसा। एक ग्रहणी रानी देवी बोली कि बुरे दिनों में रसोई गैस चार सौ दस रुपये की मिलती थी, जो अब करीब एक हजार रुपये की मिल रही है। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए दूसरी गृहणी कुसुम पाल बोलीं कि धस्माना जी अच्छे दिनों की ना पूछो, लड़के की नौकरी नहीं और सरकार भर्ती बंद कर बैठी है। पूरे पांच साल और महंगाई ने तो हमारा बुरा हाल कर दिया।
चर्चा में महिलाएं महंगाई पर सबसे ज्यादा भड़की हुई थीं। इसमें शामिल डीएवी में एमए की छात्रा निकिता कश्यप ने कहा सर इस सरकार ने बेरोजगारी को आसमान पर पहुंचा दिया है। हमें तो आप हमारे बुरे दिन ही लौटा दीजिये। इस अवसर पर धस्माना ने चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज चारों ओर महंगाई व बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि महंगाई की आग ने लोगों के घरों के चूल्हे बुझा दिए हैं। सरसों का तेल जो कांग्रेस के जमाने में अस्सी नब्बे रुपये लीटर मिलता था। आज सवा दो सौ रुपये मिल रहा है। आटा दाल, चावल चीनी सब्जी कुछ भी सस्ता नहीं और सरकार बेशर्मी से महंगाई बढ़ाये जा रही है।
धस्माना ने कहा कि अब इस महंगाई व बेरोजगारी से निजात पाने का एक मात्र रास्ता इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना ही है। चर्चा में अवधेश कथीरिया, अल्पना, आशा देवी, गिरीश कश्यप, मीना कश्यप, प्रवीण, अनिल कश्यप आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।