युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने किया थाने का घिराव, गोली मार कर की गई हत्या
हत्यारों और साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रेमनगर थाने का घेराव किया।
आज परिवार के लोगों के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने प्रेमनगर थाने का घेराव किया। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था चरमराई सी नजर आने लगी है।ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि एक ही रात में दो थाना क्षेत्र में गोलीकांड की घटनाएं राजधानी देहरादून में ये बयां करता है कि कानून का किसी को डर नहीं है। धस्माना ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान मृतक की माता बिलख पड़ी।
बाद में अपने कैंट स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि एक घटना प्रेमनगर में सुपारी किलर ने 21 वर्षीय युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। वहीं, दूसरी घटना राजपुर थाने के अंतर्गत डीआईटी विश्विद्यालय के पास एक दुकानदार को कार चालक द्वारा केवल इस बात पर गोली मार दी कि दुकानदार ने कार चालक को दुकान की बाउंड्री में लघुशंका करने से मना किया।
यही नहीं, तीसरी घटना में भाजपा के सदस्यों ने कोतवाली थाना अंतर्गत कांवली रोड में दीवार पर पार्टी का इश्तेहार लिखने पर हुए झगड़े में कांग्रेस कार्यकर्ता का सिर फोड़ दिया। उल्टे पीड़ित के पिता को घंटों चौकी में बिठा के रखने की घटनाएं यह साबित कर रही हैं कि राजधानी में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। इसके कारण वे निडर हो कर संगीन वारदातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे शीघ्र ही राज्य के पुलिस प्रमुख से मिलेंगे। यदि आवश्यकता पड़ी तो राज्य के मुख्यमंत्री जो गृह मंत्री भी हैं उनसे भी मिलेंगे।
पढ़ें: दून में फायरिंग की दो घटनाएं, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, एक मामले का आरोपी जवान गिरफ्तार
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।