कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने बांटी कोविड सुरक्षा किट, बोले-सुस्त हुआ है, लेकिन मरा नहीं कोरोना, रहें सावधान

धस्माना ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सरकारी तंत्र स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त दुरुस्त व मजबूत कर तैयार रहें व आम नागरिक जागरूक रह कर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे।
गोष्ठी में ओएनजीसी के उप महाप्रबंधक बहुगुणा ने कहा कि उनका कोरोना पीड़ित का स्वयं का बहुत कड़वा अनुभव है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं और उनके सभी परिजन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, लेकिन इस पर जिस प्रकार का व्यहवार समाज के लोगों ने किया वह व्यथित करने वाला अनुभव है। इसमें सबसे बड़ा पाठ जो सीखने को मिला वह यह था कि ऐसे बुरे वक्त में हमें पीड़ित को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। उसका किसी न किसी तरह से उत्साहवर्धन करना चाहिए।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार बलबीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में इस कोरोना काल में सूर्यकांत धस्माना जी ने जिस प्रकार से अपने स्तर पर लोगों की सहायता की, वो बेमिसाल है। डॉक्टर दीपक बिष्ट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जब देहरादून में ऑक्सीजन की कमी पड़ी तो धस्माना ने देवभूमी मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के माध्यम से ऑक्सीजन बैंक की स्थापना कर लोगों की सेवा की, उसका अनुसरण करते हुए अनेक लोगों ने फिर ऑक्सीजन की सेवा शुरू की। सामाजिक कार्यकर्ता सलीम अंसारी ने कहा कि धस्माना की ओर से अब लोगों के टीकाकरण में जिस प्रकार से सहयोग किया जा रहा है, उससे लोगों में जागरूकता फैल रही है। जो लोग टीके के प्रति थोड़ा झिझक कर रहे थे अब वे भी टीका लगवा रहे हैं।
धस्माना ने इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी को चार ऑक्सिमिटर व मास्क तथा सैनिटाइजर भेंट किये। उपस्थित सभी लोगों को कोविड सुरक्षा किट भेंटस्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर महेश जोशी, अवधेश कुमार, शाइदा अंसारी, मुजम्मिल, सरदार जसवंत सिंह, संध्या आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
धस्माना जी ने बिलकुल सही कहा, पर सरकार बेपरवाह दिख रही है.