कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाया आरोपः बीजेपी पार्षद ने ढूंढा आपदा में अवसर, राशन किट पर कर दिया लाखों का खेल
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने देहरादून में राशन किट वितरण के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। ये घोटाले का आरोप भी बीजेपी पार्षद पर लगाया गया है। साथ ही राज्य सरकार से इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में गरिमा दसौनी ने कहा कि देहरादून के मोहित नगर की पार्षद अमिता सिंह ने फ्री राशन किट बांटने में बड़ा घोटाला कर दिया। दसौनी ने बताया कि सन 2020 के दौरान भारत ट्रेडर्स की ओर से सैम टेक्नोलॉजी को फ्री राशन किट बांटने का अनुबंध किया गया था। इस फ्री राशन किट के वितरण में बड़ा झोल निकल कर सामने आया है। दसौनी के अनुसार भाजपा पार्षद अमिता सिंह ने प्रेम नगर की राशन विक्रेता नीलम त्यागी से मुलाकात कर एक अज्ञात व्यक्ति को अपने पुत्र के रूप में मिलवाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोप है कि नीलम त्यागी को दस हजार राशन किट का ऑर्डर कॉन्ट्रैक्ट के रूप में दिया गया। इसकी कीमत 650 रुपये प्रति किट थी। दसौनी ने आरोप लगाया कि नीलम त्यागी से कहा गया कि उन्हें भुगतान 950 रुपये प्रतिकिट के हिसाब से होगा। कीमत में जो 300 रुपये का अंतर प्रति किट आएगा, उसे नीलम त्यागी को पार्षद अमिता सिंह को वापस लौटाना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि नीलम त्यागी को ऑर्डर सिर्फ 10000 किट बनाने का दिया। संज्ञान में यह भी आया है कि प्रदेश भर के 325000 किट का टेंडर भारत सरकार द्वारा भारत ट्रेडर्स को दिया गया था। यदि अन्य में भी इसी तरह का घालमेल किया गया तो ये बड़ा घोटाला है, जिसको यदि गुणा भाग किया जाए तो कीमत करोड़ों में निकलती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि एक तरफ तो इस योजना को भाजपा की ही पार्षद ने बट्टा लगाने का अपराध किया, वहीं दूसरी ओर गरीब की थाली से भोजन छीनने का अमानवीय कृत्य किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह भी संज्ञान में आया है कि नीलम त्यागी को राशन किट का पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। यदि इस पूरे घोटाले का संज्ञान यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा नहीं लेते हैं, तो यही समझा जाएगा कि भाजपा राज में आंखों देखी मक्खी को निगला जा रहा है। दसौनी ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



