कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रीतम सिंह के मना करने पर क्या गुनसोला होंगे प्रत्याशी, आर्य ने भी खड़े किए हाथ
लोकसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें लोकसभा के लिए संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई। प्रयास किया जा रहा है कि पांचों सीटों से दमदार प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाए। फिलहाल राज्य की पांचों विधानसभा सीटों के लिए दावेदारों की संख्या करीब 35 बताई जा रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास, सदस्य यशोमती ठाकुर, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विस्तार से चर्चा की। साथ ही एआईसीसी प्रभारी प्रशासन गुरदीप सप्पल को लोकसभा चुनावों की तैयारियों से अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस में दावेदारों की लंबी सूची है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके पुत्र वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। उधर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतरने से हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं, टिहरी सीट से पिछली बार चुनाव लड़ने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी इस बार चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में मसूरी से पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं सूत्रों के मुताबिक, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा कि ऐसा उन्होंने इस लोकसभा का बड़ा दायरा होने के साथ ही यहां लंबे समय से सक्रिय न होने के आधार पर किया है। वहीं, पौड़ी सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नैनीताल लोकसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भी मैदान में उतारने पर विचार किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बातचीत के दौरान हर लोकसभा सीट के समीकरणों, टक्कर देने वाले उम्मीदवार, स्थानीय मुद्दों और हालात पर चर्चा की गई। उधर, संगठन स्तर पर सभी सीटों पर दावेदारों के लिए सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद जल्द ही स्क्रीनिंग समिति की दूसरी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें से हर लोकसभा के लिए दावेदारों के तीन से पांच नामों का पैनल तैयार करके केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।