एलआइसी के आइपीओ पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, रणदीप सुरजेवाला ने कम कीमत आंकने का लगाया आरोप
भारतीय जीवन बीमा निकाल (LIC) का आइपीओ (IPO) कल पब्लिक के लिए ओपन हो रहा है। इससे पहले कांग्रेस ने सरकार पर एलआइसी की कीमत को कम करके आंकने का आरोप लगाया है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि कहा कि कंपनी की वैल्यू जो इस साल फरवरी में 12 से 14 लाख करोड़ रुपए थी उसे 2 महीने में ही घटाकर 6 लाख करोड़ कर दिया गया। ऐसा क्यों हुआ? उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश की सबसे बड़ी कंपनी जिसमें 30 करोड़ देशवासियों का हिस्सा है, ऐसी कंपनी को इसकी कीमत से कम पर आंका जा रहा है। इस कंपनी को 1 सितंबर 1956 शुरू किया गया था।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अक्षय तृतीया पर जब लोग नया बिजनेस शुरू करते हैं तब मोदी जी देश कह बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी बेच रहे हैं। कई एक्सपर्ट्स का भी कहना है LIC के शेयर्स को कम दामों (अंडर वैल्यू) पर बैचा जा रहा है।
शेयर्स को एंकर निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स
भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित 5,620 करोड़ रुपए के शेयर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, नॉर्वे के वेल्थ फंड नोर्गेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी सहित अन्य एंकर निवेशकों को 4 मई को आईपीओ खुलने से पहले शेयर आवंटित किए गए हैं।
सरकार को 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद
केंद्र सरकार LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच रही है। सरकार को IPO से 21,000 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है और इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।