स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले कांग्रेसी, आयुष्मान कार्ड को लेकर निजी चिकित्सालयों की शिकायत
उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य से मुलाकात की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड को लेकर निजी चिकित्सालयों की शिकायत की। बताया कि लोगों को कार्ड का समुचित लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले प्रतिनिधिमंडल ने दून अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु का टाइलेट में मिलना एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में मरीज के भर्ती होने के पहले ही विभिन्न जाचों के नाम पर मरीज से हजारों रुपये ठगे जा रहे हैं। इसके बाद ही उन्हें भर्ती किया जा रहा है और तब आयुष्मान कार्ड से लाभ दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए अस्पतालों में पौष्टिक आहार की व्यवस्था हो। अस्पतालों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्रत्येक सरकारी अस्पताल में बेड़ की संख्या पर्याप्त हो। अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए। आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने वालों को फ्री दवा उपलब्ध कराई जाए। सरकारी अस्पतालों में हड्डी रोग विशेषज्ञ से संबंधित मरीजों को भी आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाया जाए। प्रतिनिधिमंडल में राहुल शर्मा, संजय मौर्य, आशीष गुसाई, मुकेश रेग्मी, विजय गुप्ता, दारा सिंह, अनिल उनियाल, सुनील आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।