कांग्रेस नेता धस्माना ने बेरोजगारी समेत कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार को घेरा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि धामी सरकार के तीन साल पूरे होने का जगह मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन सालों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा व चरम पर बेरोजगारी समेत कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भाजपा को तीन साल की उपलब्धियां गिनाने के साथ इन सवालों का भी जवाब देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सूर्यकांत धस्माना ने बेशक धामी सरकार दूसरे कार्यकाल का जश्न मनाए, किन्तु अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए राज्य की जनता को यह भी जवाब दें कि पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड राज्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा और यौन उत्पीड़न में देश के पर्वतीय राज्यों में सबसे ऊपर के पायदान में उत्तराखंड कैसे आ गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी से लेकर सल्ट, काशीपुर, हरिद्वार के सन्त शाह, चंपावत व अब रुद्रपुर में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं पर अत्याचार के विभिन्न मामलों में भाजपा के दायित्वधारियों व पार्टी के पदाधिकारी आरोपी हैं। इस पर पार्टी का क्या कहना है? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि धामी सरकार के युवाओं को रोजगार देने के लाख दावों के बाद भी आज प्रदेश के बेरोजगार धामी सरकार से यह पूछ रहे हैं कि प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर कैसे पहुंच गई? आपदा प्रबंधन के मामले में चाहे वनाग्नि का मामला हो, चाहे चार धाम यात्रा रूट की दुर्दशा, या फिर केदारनाथ रूट पर आपदा, या जोशीमठ का भू धंसाव हो। हर मामले में राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग फिसड्डी क्यों साबित होता रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में जिला अस्पताल में बस दुर्घटना में घायलों का इलाज लाइट न होने के कारण टॉर्च से करना पड़ा। इससे दयनीय स्थिति क्या हो सकती है। राज्य में उच्च शिक्षा के छेत्र में पिछले छह वर्षों से अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती बंद हैं। डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज सहित राज्य के नामी सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में अनेक विभाग बंद होने की कगार पर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि इसके अलावा भी उपनल कर्मचारियों से लेकर, स्मार्ट मीटर व आबकारी तथा खनन में चल रहे घोटाले बहुत से मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस चाहती है कि धामी सरकार व भाजपा दोनों जवाब दे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।