मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सत्ताधारी दल की शिकायत को लेकर दिया ज्ञापन
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने सत्ताधारी दल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा नेताओं द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में शराब, पैसे, बर्तन, ढोलक, चिमटा और अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखंड मस्तु दास से सचिवालय में मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग रोकने की मांग
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सरकारी संसाधनों का खुलकर दुरुपयोग कर रही है। पार्टी ने मांग की कि जो मंत्री, विधायक और भाजपा पदाधिकारी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें क्षेत्र से बाहर भेजा जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अवैध शराब और धन का वितरण
कांग्रेस ने शिकायत की कि भाजपा के नेताओं द्वारा अवैध शराब और धन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने इस पर तुरंत रोक लगाने और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शराब वितरण का मामला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की गाड़ी में शराब वितरित करते हुए पकड़ी गई है। इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील
कांग्रेस ने पार्टी ने भारतीय निर्वाचन आयोग से मांग की कि चुनाव पर्यवेक्षकों को निष्पक्षता से काम करने के निर्देश दिए जाएं और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले सभी प्रयासों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने दिया सख्त संदेश
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी और भारतीय निर्वाचन आयोग के पास पहुंचाया है। पार्टी चाहती है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, जो केदारनाथ के मतदाता नहीं हैं, वे निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर रुद्रप्रयाग में रुकेंगे। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर नजर रखने और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत निर्वाचन आयोग को देने के निर्देश दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी, नवीन जोशी, जगदीश धीमान और अभिनव थापर शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।