कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की सीएम धामी की शिकायत, कहा-चुनाव निशान वाला अंगवस्त्र धारण कर किया नामांकन
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 55-चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गतिमान है। मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पुष्कर धामी ने अपने नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुनाव निशान वाला पटका पहना। उन्होंने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन बताया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का नामांकन स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न वाले अंगवस्त्र के साथ नांमाकन अधिकारी कक्ष में पहुंचना आदर्श चुनाव आचार संहिता की श्रेणी में आता है। इस बात का संज्ञान न तो मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने लिया और न ही रिटर्निंग आफिसर ने। इससे विधानसभा उपचुनाव की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह खडा होता है।
विजय सारस्वत ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश का प्रशासन पूरी तरह से भाजपा सरकार के आगे नतमस्तक हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर चम्पावत में नियुक्त मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी की नियुक्ति तो रद्द की गई, परन्तु नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर केन्द्रीय चुनाव आयोग नई दिल्ली से मिलकर अपना पक्ष रखेगी।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि पुष्कर धामी का नामांकन निरस्त किया जाय तथा सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाय। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के अलावा प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, कपिल भाटिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अजय रावत, प्रो. जसविन्दर सिंह गोगी आदि शामिल थे।
इसलिए हो रहे हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हाल ही में विधानसभा का चुनाव भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था। बीजेपी को 70 में से 47 सीटों पर प्रचंड जीत मिली, लेकिन धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और वह दोबारा उत्तराखंड के सीएम बने। उनके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट खाली करने के लिए विधायक से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पर्चा भर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने आज नामांकन पर्चा भरा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।