Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 4, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाणः छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा का सफर, इस बार इन संकल्प के साथ मांग रहे वोट

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने इस बार के चुनाव में भी ताल ठोकी है।

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने इस बार के चुनाव में भी ताल ठोकी है। छात्र राजनीति से लेकर विधानसभा का सफर तय करने वाले सजवाण खुद को जनता से जुड़ा हुआ सेवक मानते हैं। गंगोत्री क्षेत्र में वह दूर दराज के गांव में जाकर प्रचार कर रहे हैं। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कई टोलियां उनके प्रचार में जुटी हैं। इस दौरान लोगों को कांग्रेस की नीतियां बताई जा रही है। साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी समझा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को कांग्रेस के पाले में करने के लिए फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है। साथ ही उन्हें कांग्रेस पट्टा भी भेंट किया जा रहा है।
बचपन और शिक्षा
उत्तरकाशी जिले के बसूँगा गांव में एक किसान परिवार में जन्मे सजवाण युवावस्था से ही मिलनसार, व्यवहार कुशल और मददगार कार्यशैली के रूप में चर्चित रहे हैं। वे छात्र जीवन से ही लोकप्रिय रहे। वर्ष 1980 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात वे राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में छात्र संघ के चुनाव में महासचिव पद पर निर्वाचित हुए। सन् 1982 में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर भी चुने गए।

कांग्रेस में राजनीति सफर
वर्ष 1988 से 1991 तक सजवाण ने उत्तरकाशी जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में स्थानीय युवाओं के साथ अनेक जनपक्षीय कार्य कर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। जनता के बीच लगातार सक्रियता के कारण वे 1992 से 1997 तक बाड़ाहाट क्षेत्र से पालिका सभासद निर्वाचित हुए। इसी दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के कई आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सजवाण की सक्रियता किसी से छिपी नहीं है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हुए आंदोलन मे वे 17 दिनों तक नैनी जेल में रहे।
दो बार रहे विधायक
पालिका सभासद रहते अपनी कार्यशैली के बूते वह वर्ष 1997 में नगर पालिका उत्तरकाशी के चेयरमैन निर्वाचित हुए। राजनीति में सुचिता के कारण वर्ष 2002 में उन्हें उत्तराखंड राज्य के पहले विधानसभा चुनाव में गंगोत्री विधानसभा से पहले विधायक बनने का गौरव हासिल हुआ। इसी क्रम में वर्ष 2012 में उन्होंने एक बार फिर विधानसभा चुनाव जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्या इस बार फिर रहेगा मिथक
गंगोत्री विधानसभा सीट से मिथक है कि यहां से जो भी विधानसभा चुनाव जीतता है, प्रदेश में उसकी पार्टी की ही सरकार बनती है। ऐसा यूपी के समय से ही होता आ रहा है। ऐसे में सवाल है कि इस बार भी मिथक कायम रहेगा या फिर टूटेगा।
गंगोत्री विधानसभा के लिए अलग से जारी किया घोषणापत्र
कांग्रेस ने पूरे उत्तराखंड के लिए विस्तार से घोषणापत्र जारी किया। इसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं, भाजपा और आम आदमी पार्टी अभी तक इसे जारी नहीं कर पाई। गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस
गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने कहा है कि चुनाव में जीत के बाद वे गंगोत्री विधानसभा के हर क्षेत्र के विकास और मूलभूत समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी उनके मेनिफेस्टो में है। इसके अलावा गंगोत्री विधानसभा में उनके प्रयास से पूर्व में बने इंजीनियरिंग कॉलेज को भी अस्तित्व में लाया जाएगा।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने गंगोत्री विधानसभा वास्ते भविष्य के कार्यों और जन सुविधा के लिये घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमे सम्पूर्ण विधानसभा के लिये महत्वपूर्ण बिंदु और आवश्यकताओं को लेकर जो कार्ययोजना उनकी रहेगी उसे ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में उत्तरकाशी में बस अड्डा,पार्किंग निर्माण,प्रत्येक पट्टी में खेल मैदान,स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण व चिकित्सकों की तैनाती,पट्टी स्तर पर उद्यान वितरण केंद्र,तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ पर्यटन सर्किट से जोड़ने,सड़क से वंचित गांवों को सड़क से जोड़ने के साथ ही कृषि,बागवानी,आपदा से प्रभावित गांवों का पुर्नवास के साथ ही उन्होंने अपने घोषणा पत्र में 50 से अधिक बिंदुओं को रखा है जिसको लेकर वे आने वाले समय मे यदि उन्हें प्रतिनिधित्व मिला तो उन बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।

लोगों का कांग्रेस से जुड़ने का सिलसिला जारी
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण की कार्यशैली से प्रभावित होकर उनसे जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज राजविद्या केंद्र उतरकाशी से डॉ. शूरवीर भंडारी, देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, सूर्यमणी नौटियाल, विमल मोहन सकलानी के अलावा धनारी मांजफ से पूर्व प्रधान श्याम लाल, डांग से पूर्व सैनिक श्रवण सिंह गुसाईं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा उत्तरों गांव से उपप्रधान श्रीमती मीनाक्षी उनके पति मनवीर मखलोगा, मैन बाजार से जावेद खान, ढूंगी धनारी से शुभम नेगी, निसमोर से शक्ति सिंह राणा, शंकर राणा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।

वहीं, पंचांणगांव धनारी से विजयराज नेगी, शंकर मिश्रा, गोपाल मिश्रा, विनोद बरमोडा, गोविंद, अमित, अनीस पवन राणा, पटुड़ी से यशवंत बिष्ट, भड़कोट गाजणा से श्याम लाल, उत्तरों बाड़ाहाट से कुलदीप मखलोगा, ऋषभ चौहान, दीपक मखलोगा संघप्रिय गौतम, आकाश रांगड़, आशा राणा, राधा राणा, स्वप्निल रांगड़, जलम सिंह, ज्ञानसू से महेश नेगी, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार, राजू कोटी बाड़ागड्डी से केदार, सचिन, अंकित, नवनीत, अजय उनियाल, प्रमोद पंवार, गौरव रावत, टकनौर झाला से विशाल रौतेला, पुराली से पंकज राणा , सुक्खी से अनूप राणा ने कांग्रेस ज्वाइन की।
इसी क्रम में इंद्रा कॉलोनी से सुशील, बन्टी, मुकेश, मनोज, हिमांशु, फैज, जमीर, सोनू एवं अतुल ने आम आदमी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा केलसू क्षेत्र के अगोड़ा गांव से आशीष पंवार, नवीन पंवार, प्रेमलाल, रजनेश लाल ,दंदालका से सुनील पंवार, ढासड़ा से सोबन, भंकोली से रोशन, धर्मेन्द्र लाल, उत्तम, दीपेंद्र आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के सानिध्य में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *