ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अवसरों पर सम्मेलन

केंद्र के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सलाहकार डॉ. एके त्रिपाठी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में युवाओं के लिए असीमित अवसर उपलब्ध हैं। वह आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में नवीकरणीय ऊर्जा विषय पर आयोजित सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि देश के ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और नवीकरणीय ऊर्जा देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि तकनीक, नवाचार और अनुसंधान में निवेश बढ़ाकर इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अनेकों अवसरो को बढ़ाया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने छात्र-छात्राओं से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में शोध करने का आवाहन किया। सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा के सेंटर आफ एनर्जी रिसर्च ने डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहयोग से किया। कार्यक्रम में सेंटर ऑफ एनर्जी रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. बीएस नेगी के साथ ही डॉ. देशबंधु सिंह, डॉ. अनुज रतूड़ी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।