बीजापुर डैम के निकट नहाने के दौरान डूबने से उत्तराखंड सचिवालय के कंप्यूटर सहायक की मौत, कुछ माह पूर्व हुई थी शादी
उत्तराखंड सचिवालय में तैनात कंप्यूटर सहायक की देहरादून स्थित बीजापुर डैम के निकट नहाने के दौरान नदी में में डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था।

पुलिस के अनुसार अमित कुमार की शादी कुछ माह पहले ही हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ जोगीवाला में रहता था। उनके परिजन उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में भूड़ महोलिया में रहते हैं। अमित कुमार अपने पांच साथियों के साथ रविवार को शहर में घूमने के लिए निकले थे। अमित के साथ ग्राम बुड्ढी नयागांव पटेलनगर निवासी कंप्यूटर सहायक मोहित कुमार, ग्राम सुनारा पोस्ट नया गांव उत्तरकाशी सहायक समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र राणा, शताब्दी एन्क्लेव जोगीवाला निवासी सहायक समीक्षा अधिकारी आशीष असवाल, यमुना कालोनी निवासी सहायक समीक्षा अधिकारी भगवान सिंह और जीवारेडी शिमला बाइपास रोड निवासी मंदीप सिंह भी शामिल थे।
दोपहर करीब 12 बजे सभी लोग बीजापुर स्थित डैम के पास पहुंचे। इसके बाद वह पास ही नदी में नहाने चले गए। इस दौरान अमित कुमार नदी में डूब गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन काफी गहरा होने के कारण वह उसे बचा न सके। अमित कुमार के साथियों ने इसकी सूचना डैम के कर्मचारियों को दी तो उन्होंने डैम का चेनल गेट खोलकर शव बरामद किया। नदी में डूबने से अमित के सिर पर काफी चोटें आई हैं। अमित का एक भाई बीएसएफ में दिल्ली में तैनात है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक के स्वजन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।