हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का ग्राफिक एरा से था पुराना नाता, शेयर की तस्वीरें, यादें ताजा कर दी श्रद्धांजलि

एम्स, नई दिल्ली में कई हफ्ते जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सबको हंसाने वाले कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन की सूचना ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसरों में लोगों को गमगीन कर दिया। ग्राफिक एरा में 22 अक्टूबर 2010, शुक्रवार की उस खुशनुमा शाम की यादें एक बार फिर जहन में ताजा हो गई जब राजू श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने अद्वतीय अंदाज में खूब हंसाया था। ग्राफिक एरा के सालाना उत्सव -ग्राफेस्ट में एक खास कार्यक्रम ‘लाफ्टर नाईट’ का आयोजन किया गया था। कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को देखने और सुनने के लिए दर्शक समय से पहले ही अपनी सीटों पर जम चुके थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सबके प्यारे रजोधर भैय्या ने अपने खास अंदाज में समा बांधे रखा और दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं दिया। कॉमेडी किंग ने अपने अंदाज में कई जाने पहचाने प्लाट्स पर जोक्स तैयार किए थे और कुछ पुराने लतीफों को भी नए अंदाज में पेश किया था। राजनीति से लेकर खेल और संसकृति सहित फिल्मों और सिनेमा पर भी कॉमेडी किंग ने खूब व्यंग बाण चलाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला ने कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के निधन पर अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि तमाम तरह के तनावों से जूझते लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव से ग्राफिक एरा का पुराना नाता रहा है। वह ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को हंसाने और खुशियां बांटने में लगा दी थी। उनके निधन से ग्राफिक एरा परिवार को बड़ा आघात पहुंचा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देश में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया है। 58 वर्षीय इस कलाकार का 10 अगस्त से एम्स दिल्ली में ईलाज चल रहा था। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था। दिल में कई ब्लॉकेज की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम ने राजू की एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया। हालांकि, उनकी हालत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आखिरकार, बीते दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में एक्टिव रहे राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद पहचान मिली। वह “मैंने प्यार किया”, “बाजीगर”, “बॉम्बे टू गोवा” (रीमेक) और “आमदानी अठानी खर्चा रुपैया” जैसी हिंदी फिल्मों में दिखाई दिए। वह “बिग बॉस” सीजन तीन के कंटेस्टेंट में से एक थे। राजू श्रीवास्तव फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।