हिन्दी पखवाड़े के आखरी दिन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में रंगारंग कार्यक्रम
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में हिन्दी पखवाड़े के अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वन्दना से की गई। हिन्दी पखवाड़े में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। इनमें भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, छात्र-शिक्षक कवि सम्मेलन, संस्कृत श्लोक, शब्द शैली जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पखवाड़े के आखरी दिन आज राजस्थान कश्मीरी, नेपाली और मराठी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. के. पी नौटियाल आडीटोरियम में आयोजित हुए। कार्यक्रम में डा. सुमन नैथानी, डा. अमल शंकर शुक्ला, डा. दीपक चैहान और डा. कमलेश पुरोहित भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।