कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री के सभी मंडलों के लिए अलग-अलग जारी किया वचन पत्र, आप के स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी और गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ रहे कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने आज पूरे प्रदेश समेत गंगोत्री विधानसभा के लिए अलग से वचन पत्र जारी किया। इस वचन पत्र के जरिए जहां उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए अपना विजन रखा वहीं गंगोत्री के 7 मंडलों के लिए अलग से 7 वचन पत्र जारी कर गंगोत्री विधानसभा के लिए अपना विजन पेश किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया।
धनारी मंडल
सबसे पहले धनारी मंडल के लिए उनके वचन पत्र में राजकीय इंटर काॅलेज फोल्ड और भटवाडी में भवन निर्माण। धनारी में डिग्री कालेज निर्माण, पालीटेक्निक का निर्माण, एलोपेथिक अस्पताल का निर्माण। बग्सारी में राष्ट्रीय बैंक की शाखा के साथ एटीएम की स्थापना। गवाणा पुजारगांव में में बारातघर का निर्माण। हिटाणू, अस्तल, भालसी, दुखार गांव में पेयजल समस्या का समाधन। लिफ्ट सिंचाई योजना निर्माण समेत अन्य घोषणा पर अमल।
नगर मंडल
नगर मंडल में मेडिकल कालेज स्थापना, पीजी कालेज उत्तरकाशी में रोजगार के पाठ्यक्रम शुरू होंगे। पार्किंग की सुविधा के साथ छोटे बाजारों का निर्माण। उत्तरकाशी शहर में कूडे का निस्तारण ।जोशियाडा कालेश्वर मंदिर बस्ती में जलभराव की समस्या का समाधान, मलिन बस्तियों को व्यवस्थित किया जाएगा। पक्के घरों का निर्माण होगा। विभिन्न बस्तियों में बारात घर निर्माण,सिटी बस सेवा का संचालन,नगर में सीवर ट्रीटमेंट का इंतजाम,उत्तरकाशी में हेली सेवा के संचालन के लिए हेलीपेड निर्माण समेत अन्य घोषणाएं।
गाजणा मंडल
गाजणा मंडल में केंद्रीय विद्यालय स्थापना,पाॅलीटेक्निक एवं आईटीआई निर्माण,कमद में बैंक और एटीएम की स्थापना,रातलधार और घौंतरी में शौचालय निर्माण। कुमारकोट, बागी, ठांडी, जालंग गांव में हस्तशिल्प को बढ़ावा। चौरंगी से चवाडगाड होते हुए सहस्त्रताल तक गाजणा पर्यटन सर्किट का निर्माण। धौंतरी में खेल मैदान का निर्माण,कमद में टैक्सी स्टेंड का निर्माण समेत अन्य घोषणाएं।
भटवाड़ी मंडल
भटवाड़ी मंडल में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना,भटवाडी में आस पास गांव में पढने वाले बच्चों के लिए बस सुविधा। पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग कार्य में सिर्फ स्थानीय एजेंसियों के माध्यम से अनुमति होगी।जाढंग गांव को इनर लाईन से मुक्ति करवा पयटन के लिए विकसित करेंगे। मनेरी स्थित सिलकुरा वाटर फाल को पर्यटन के लिए विकसित करना, मंगलाछू ताल, नागणी बाजार, सात ताल, पांडव गुफा, लामा टिकरी, अवाना बुग्याल, क्यारकोटी, दोसंदू,कानाताल, डाडा पोखरी को पर्यटन मानचित्र पर विकसित करना। सेब काश्तकारों की समस्याओं का समाधान,दयारा बुग्याल के लिए रोपवे निर्माण समेत अन्य घोषणाएं।
गंगोरी मंडल
गंगोरी मंडल में साल्ड राजकीय इंटर कालेज भवन का निर्माण पूरा, असी गंगा घाटी में मध्य प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की स्थापना, भगवान गणेश की जन्मस्थली डोडीताल को पर्यटन के लिए विकसित करना, नेताला में स्ट्रीट लाईट, कूडा निस्तारण, गंगा घाटों पर स्नान घाट निर्माण, सडक निर्माण, आपदा ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा कार्य करना समेत अन्य घोषणाएं।
बाडागड्डी मंडल
बाडागड्डी मंडल में मानपुर राजकीय इंटर कालेज भवन का निर्माण, एनआईएम में स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षण, आर्चा बुग्याल, रतिवन बुग्याल, पौखाना बुग्यालपांडव सेरा क्षेत्रों का विकास, मनेरा की पेयजल समस्या का समाधान, कुंकराडी, बौगांडी और कुरोली में लिफ्ट या पंपिंग योजना का निर्माण, सिंचाई नहरों का निर्माण समेत अन्य घोषणाएं।
बरसाली मंडल
बरसाली मंडल के बौन गांव में इंजीनियरिंग कालेज,रानूकीगाड में अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण, खेती को जंगली जानवरों से बचाना, खरवां गांव में पेयजल एवं दूरसंचार सुविधा को मजबूत करना, भारत की पहली एवरेस्टर बछेंद्री पाल के गांव को पहचान दिलाना। मातली से उत्तरकाशी के लिए बस सेवा, बीरपुर डूंडा गांव में उनी वस्त्र उद्योग को बढावा देना, डुंडा में मिनी स्टेडियम,रेणुका मंदिर का सौंदर्यीकरण समेत अन्य घोषणाएं।
दिल्ली के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने किया डोर टू डोर प्रचार
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज उधमसिंह नगर जिले में खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार किया। साथ ही नुक्कड़ सभाओं में भी जनता को संबोधित किया। सबसे पहले वह खटीमा विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी लोगों को आज तक दोनों ही दल ठगने का काम करते आए हैं। इन दोनों ही दलों को गरीबों को दबाने के अलावा कुछ नहीं आता।
उन्होंने कहा कि अब गरीब समाज के लोगों को एकजुट होना होगा ताकि कोई भी आप लोगों को दबा ना सके और जैसा काम हमने दिल्ली में गरीबों के उत्थान के लिए किया है। ऐसा ही काम हम आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आप सभी के लिए कर के दिखाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रत्याशी जमीन से जुड़े नेता है और वह अपने लोगों का दुख दर्द बेहतर समझते हैं। इसलिए आप सभी लोग अबकी बार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को चुनकर विधानसभा भेजिए ताकि आप सभी के सपने पूरे हो सकें।
यहां से वह नानकमत्ता विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आनंद सिंह राणा के पक्ष में डोर टू डोर प्रचार करते हुए जनता से मुलाकात की और उन्हें आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब संविधान बन रहा था तो उस दौरान सभी सदस्य यही चाहते थे वोट का अधिकार सिर्फ उनको दिया जाए जो इनकम टैक्स देता हो, लेकिन बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा इस बात से इंकार कर दिया। उन्होंने संविधान के तहत देश के सभी नागरिकों को वोट देने का बराबरी का अधिकार दिलवाने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि अगर आम जनता कोई अधिकार नहीं होता, तो क्या आज नेता आपके पास वोट मांगने आते या आपका हाल-चाल जानने आते। अगर आप लोगों को अधिकार प्राप्त नहीं होते तो आपके लिए सड़कें और मूलभूत सुविधाएं नहीं बनती। उन्होंने आगे कहा कि आज तक आपको जो कुछ भी मिला है वह सिर्फ वोट के अधिकार की वजह से मिला है और यह वोट का अधिकार बहुत कीमती है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में वादे पूरे किए और उत्तराखंड में भी वादे पूरे करके दिखाएंगे।
यहां से वह सितारगंज के लिए रवाना हुए और उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय जयसवाल के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अब मौका काम की राजनीति का है। इसलिए काम करने वाली पार्टी को वोट दीजिए और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजिए। ताकि जो वादे आप से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करें ,वह सभी वादे चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने के बाद पूरे हो सकें।
राखी बिडलान ने ऋषिकेश, ज्वालापुर और रानीपुर में किया डोर टू डोर प्रचार
दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान ऋषिकेश ज्वालापुर और रानीपुर विधानसभा पहुंची। जहां उन्होंने आप प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार करते हुए कई घरों में दस्तक दी और आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। सबसे पहले राखी बिडलान ऋषिकेश विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आप प्रत्याशी राजे सिंह के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया।
उन्होंने कई महिलाओं से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें महिलाओं संबंधी आम आदमी पार्टी की योजनाओं को बताने का काम किया। उन्होंने महिलाओं को बताया कि कैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से मुलाकात करते हुए भी दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को जनता को बताया। इसके अलावा उन्होंने पद यात्रा करते हुए रोड शो भी इस विधानसभा में निकाला।
यहां से वह ज्वालापुर विधानसभा पहुंची। जहां आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता सिंह के साथ मिलकर उन्होंने डोर टू डोर प्रचार करते रोड शो भी निकाला और जनसंपर्क किया और लोगों को आम आदमी पार्टी की सभी नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि 21 साल से उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और बीजेपी को वोट देती आ रही है। दोनों ही दलों ने उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
इसके बाद वह रानीपुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की नीतियां जहां लोगों को डोर टू डोर जाकर बताई तो वही प्रशांत राय को जिताने की रानीपुर विधानसभा की जनता से अपील भी की। राखी बिडलान ने आगे कहा कि आप पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और अबकी बार 14 फरवरी को जनता आप पार्टी को अपना वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।