Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 17, 2024

उत्तराखंड के सीएम तीरथ ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा-कोविड नियमों का भी रखें ध्यान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रामनवमी के पावन पर्व की  सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रामनवमी के पावन पर्व की  सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि  मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन हमें मर्यादा के पालन, त्याग और साहस की प्रेरणा देता है। आइये, हम भगवान श्रीराम के इन गुणों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें। रामनवमी का यह पर्व सभी आस्थापूर्वक और हर्षोल्लास से मनाएं, परंतु इस दौरान कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। सभी मास्क पहनें, नियमित रूप से हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछली बार की तरह ही इस बार भी कोरोना के खिलाफ लङाई में हम अवश्य जीतेंगे। प्रधानमन्त्री के देश के नाम सम्बोधन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में जनभागीदारी और अनुशासन बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने समय समय पर आवश्यक निर्णय लिए। आज भारत में दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन उपलब्ध है। देश में दुनिया का सबसे बङा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। दवाईयों का उत्पादन कई गुना बढाया गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री जी के साथ है।  हमें दवाई भी और कड़ाई भी के मंत्र को अपनाते हुए दिशा निर्देशों का पालन करना है।

मीडिया कर्मियों को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने प्रदेश के सभी जनसंपर्क से जुड़े लोगों, पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता और सरकार के बीच सेतु की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण है, उतनी ही चुनौती भरी भी है। जनसंपर्क और मीडिया के साथी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते हैं। लोकतंत्र की मजबूती के प्रयासों के साथ ही कमजोर वर्ग की आवाज बन रहे पत्रकार साथियों के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्व में आई दैवीय आपदाओं की बात करें या फिर मौजूदा कोरोना महामारी के संकट की। हर मोर्चे पर जन संपर्क के लोगों, पत्रकारों व मीडिया बंधुओं ने जिस जिम्मेदारी के साथ जनता को सही सूचनाएं देने व आम जन को जागरूक करने का किया है, वह अत्यंत ही सराहनीय रहा। और मुझे यह कहते गर्व हो रहा है कि सारे लोग अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अनवरत रूप से निभा रहे हैं। एक बार फिर सभी लोगों को राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
स्वच्छता और जल प्रबंधन की समीक्षा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में शहरी विकास विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के स्थानीय निकायों में स्वच्छता प्रबंधन और जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर निकायों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की आवश्यकता है। चार धाम यात्रा मार्ग में स्थित निकायों में शौचालय की अच्छी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में रैनबसेरों में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। यथासंभव इनकी संख्या बढाई जाए। अमृत योजना में स्वीकृत कार्यों में तेजी लाई जाए। इन्हें लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरा किया जाए। केवल पानी के कनेक्शन देना ही नहीं बल्कि दिये गये कनेक्शनों में पानी की उपलब्धता भी हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर भी फोकस किया जाए। मलिन बस्तियों के सुधार और शहरों में पार्किग की सुविधा पर भी मुख्यमंत्री ने बल दिया। शहरों में स्वच्छता के कार्यों की लगातार मानिटरिंग की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में पात्र लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए बैंकों से समन्वय बहुत जरूरी है। जनसेवाओं को जितना सम्भव हो, ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाए। स्मार्ट सिटी देहरादून के कार्यों में समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उत्तराखंड एकीकृत शहरी विकास परियोजना और देहरादून स्मार्ट सिटी पर भी विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।
बैठक में प्रभारी सचिव श्री सुरेंद्र नारायण पाण्डेय, नगर आयुक्त देहरादून नगर निगम विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एमडीडीए रणबीर सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page