Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

सीएम तीरथ ने बच्चों के लिए निमोकोकल कोंजूगेट टीकाकरण का किया शुभारंभ, सिख समाज ने भेंट की गई तलवार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गंधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय से उत्तराखंड में PVC टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गंधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय से उत्तराखंड में PVC टीकाकरण (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार की ओर से PVC टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा।
न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके तीन टीके लगाये जायेंगे। PVC का पहला टीका बच्चे 06 हफ्ते की उम्र में, दूसरा टीका 14 हफ्ते में व बूस्टर डोज 09 माह में लगाया जायेगा। न्यूमोकोकल बीमारी से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों को और विशेषकर 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक खतरा होता है। इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, प्रणव कुंवर चैंपिंयन, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सीएमओ देहरादून डॉ. अनूप डिमरी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके उपरान्त दून मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश निर्माण निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सितम्बर तक कार्य पूर्ण किये जाए। कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री खजानदास एवं मेयर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित थे।

पर्वतारोही सविता कंसवाल ने की भेंट
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री के भागीरथीपुरम स्थित आवास में उत्तरकाशी जनपद की पर्वतारोही सविता कंसवाल ने भेंट की। उन्होंने बताया कि आईएमएफ के मैसिफ एक्सपीडिशन के तहत उन्होंने माउंट एवरेस्ट, लोहत्से एवं पुमोरी शिखर का सफल आरोहण किया। इसमें देशभर से 12 पर्वतारोहियों ने भाग लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सविता कंसवाल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा की उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। सविता की यह उपलब्धि राज्य के लिए गौरव की बात है।

सीएम को सरोपा व तलवार भेंट
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य आशा कोठारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आदर्श सिख संगत के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरमेल सिंह ने तलवार व सरोपा भेंट किया। इस दौरान भाजपा नेत्री व आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय तीरथ सिंह रावत की ओर से राज्य में कराए जा रहे विकास व निर्माण कार्यों के साथ कोविड-19 की दिशा में युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन, टीकाकरण व राहत कार्यों की सराहना की। भाजपा नेत्री आशा कोठारी 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं व व्यक्तियों के टीकाकरण, होम्योपैथिक विश्वविद्यालय के शिलान्यास, सहित वहीं कई ज्वलंत मुद्दों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा भी की। इस दौरान आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी, सर्राफा मंडल के दिनेश कक्कड़, एडवोकेट अजय बहुगुणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी आदि भी उपस्थित थे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page