सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना, विधानसभा भर्ती घोटाले सहित कई मामलों में हो सकती है दरबार में पेशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। उनके इस दौरे को चर्चित अंकिता हत्याकांड के साथ ही विधानसभा में बैकडोर से भर्ती घोटाले से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से भेंट करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ राज्य की पर्यटन योजनाओं को लेकर बैठक का कार्यक्रम है। वहीं, माना जा रहा है कि वह चर्चित अंकिता हत्याकांड और विधानसभा में 228 भर्तियों के जांच के बाद निरस्त होने के परिप्रेक्ष्य में भी पार्टी के बड़े नेताओं को अवगत करा सकते हैं। चर्चा तो ये भी है कि दिल्ली से लौटने के बाद वह मंत्रिमंडल में फेरबदल भी कर सकते हैं। साथ ही दागी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह केंद्रीय नेतृत्व को इस संबंध में भी अपडेट दे सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता की हत्या का आरोप रिसॉर्ट के स्वामी पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता पर है। उन्होंने 18 सितंबर को अंकिता को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था। अंकिता के जम्मू निवासी एक दोस्त की सूचना पर यह मामला खुला। पुलिस ने शनिवार को चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद किया था। पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है। विनोद आर्य पूर्व में दर्जाधारी रह चुके हैं। वहीं, उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य भी बीजेपी में पदाधिकारी था। दोनों पिता और बेटे को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस बीच, मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के पिता, पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्या ने रविवार को अपने बेटे को एक सीधा-साधा बालक बताया था और उस पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था। विनोद आर्या ने कहा कि सीधा-साधा बालक है। वह अपने काम से मतलब रखता है। मैं मेरे बेटे और युवती दोनों के लिए न्याय चाहता हूं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



