सीएम ने देहरादून और गैरसैंण में फहराया तिरंगा, ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, एसआरएचयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़ें अन्य कार्यक्रम
देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनीईं। साथ ही अतिथि शिक्षकों का बेतन बढ़ाने सहित कई घोषणाएं की। उन्होंने पुलिस कर्मियों, खिलाड़ियों, कोरोना योद्धाओं और प्रबुद्ध नागरिकों को भी सम्मानित किया। परेड मैदान में इस वर्ष स्मार्ट सिटी का कार्य प्रगति में होने के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इस बार बेहद सीमित संख्या में गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसकी अधिकतम सीमा 200 तय की गई थी।
गैरसैंण में किया ध्वजारोहण
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह, रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, विधायक श्री महेश नेगी, भाजपा जिला श्री अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर गैरसैण की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने आजादी की लडाई में अपना अमूल्य बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए श्रद्वांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य आज युवा अवस्था में है। सरकार विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढाते हुए उत्तराखंड राज्य को पूरे देश में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरतंर कार्य कर रही है। विकास कार्यो को लेकर सरकार ने जो घोषणाएं की है उनको पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ धाम के लिए भी मास्टर प्लान लगभग तैयार हो चुका है। मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ के विकास कार्यो के लिए लोक निर्माण विभाग का अलग से एक डिविजन यहां पर बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बने इसके लिए स्वरोजगार योजनाएं शुरू की गई है और स्वरोजगार के लिए एक ही छतरी के नीचे सभी सुविधाएं युवाओं को मुहैया कराई जा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का काम भी किया जा रहा है। कोविड के चलते सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को आयु सीमा में एक वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि पयर्टन, परिवहन, राफ्टिंग व्यवसाय को उभारने के लिए इन व्यवसायों से जुड़े लगभग 1.64 लाख लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में डीबीटी के माध्यम से 200 करोड़ जारी किए गए है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने 205 करोड़ का पैकेज दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र तथा विगत स्वतंत्रता दिवस में विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देने स्कूली बच्चों को पुस्कार देकर सम्मानित भी किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आन-बान और शान से देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को नमन किया। विधानसभा परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक छात्रा को दो-दो हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, एसडीएम कौशतुभ मिश्रा आदि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
एक दौड़ देश के नाम का सीएम ने किया फ्लैग ऑफ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘एक दौड़ देश के नाम’ का फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की भारत की आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक खजान दास और भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सचिवालय में मुख्य सचिव ने किया ध्वजारोहण
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने सचिवालय में उच्चस्थ, अधीनस्थ कार्मिकों और अन्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गाई। इस दौरान देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की कि देश के बलिदानियों ने जिस मकसद से आजादी के लिए असहनीय कष्ट सहे-संघर्ष किया हमें उस मकसद को नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सचिवालय शीर्ष कार्यालय होता है। जहाँ देश-प्रदेश की नीतियां बनती है। यहाँ पर भी फाइल को डील करते समय दो तरह के विकल्प होते है। पहला आसान विकल्प- रूकावट डालने वाला। एक व्यक्ति ने फाइल में यदि नीचे से टिप्पणी लिख दी और ऊपर के सब उसी अनुसार चलते गये कि ये काम नहीं हो सकता। इस कार्यप्रणाली से फाइलों का बोझ तो कम होता जरूर दिखता है, लेकिन नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाला मकसद तो अधूरा रह जाता है। एक दूसरा विकल्प भी होता है कठिन विकल्प! जिसमें फाइल को डील करते समय थोड़ा चिन्तन मनन की जरूरत होती हैं। इसमें इस भावना से काम किया जाता है कि यदि प्रस्ताव अच्छा है तो यदि नियम भी आड़े आ रहे है। तो नियमों को परिवर्तित भी किया जा सकता है।
कहा कि आजकल बहुत लोग सोशल मीडिया में तो बहुत देशभक्ति दिखाते हैं, किन्तु व्यावहारिक जीवन में वे उस पर खरे नहीं उतरते, उसके विपरीत आचरण करते नजर आते हैं। हमें समाधान का हिस्सा बनना है, समस्या का नहीं। कहा कि ऐसा नहीं कि देश में अच्छे लोग नहीं है, देश में बहुत से अच्छे लोग भी हैं जिनके चलते ये देश मजबूती से प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कोविड-19 के टीकाकरण के दौरान जिन सचिवालय कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं दी थी उन कार्मिकों को सम्मानित भी किया। इनमें वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 विमलेश जोशी, चीफ फार्मासिस्ट एम.पी. रतूड़ी, एएनएम वन्दना रावत, सुनीता सिंह व सुनीता चमोली, एम्बुलेंस चालक पिताम्बर चमोली, सहायक समीक्षा अधिकारी चारूचन्द्र गोस्वामी, कम्प्यूटर सहायक गुमन सिंह व अनूप सिंह नेगी, सुपरवाइजर रतन सिंह रावत, प्रवीण सिंह व भगवती प्रसाद, सफाई कर्मी राधे व अक्षम शामिल थे। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एथलीट व फिटनेस क्लब के उन सदस्यों को जिन्होंने 15 कि0मी0 दौड़ राष्ट्रीय ध्वज के साथ पूरी की थी उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान ध्वजारोहण के अवसर पर अपर मुख्य श्रीमती राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, आनन्द बर्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु व एलएल फेनई, सहित सभी सचिव, प्रभारी सचिव, उच्चस्थ- अधीनस्थ कार्मिक व अन्य नागरिक उपस्थित थे।
साइकिल रैली निकाल कोरोना से बचने का संदेश दिया
स्वतंत्रता दिवस पर ग्राफिक एरा ने साइकिल रैली निकाल कर स्वस्थ रहने और कोरोना से बचने का संदेश दिया। साइकिल रैली में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला और मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला सबसे पहले 25 किलोमीटर की साइकिल रैली पूरी करने वालों में शामिल हैं।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों में भारत ने विश्व पटल पर जिस तरह अपनी पहचान बनाई है, वह खासतौर से युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उन्होंने खेलों और खेल भावना को प्रोत्साहन देने के लिए ग्राफिक एरा प्रबंधन को साधुवाद दिया।
बैल रोड से गांधी पार्क तक के ऊंचे नीचे रास्तों से होकर करीब साढ़े बारह किलोमीटर का फासला इस रैली ने 30 मिनट से कम समय में पूरा किया। रास्ते में ग्राफिक एरा के शिक्षक वॉलियंटर की भूमिका में यातायात संभालते और अन्य व्यवस्थाएं करते नजर आये। रैली के गांधी पार्क पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने प्रतिभागियों के बीच पहुंच कर उनके जज्बे की सराहना की।
कैबिनेट मंत्री श्री जोशी ने कहा कि ग्राफिक एरा आपदा में मदद के लिए पहल करने से लेकर लोगों को स्वस्थ रहने और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करके एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने इसके लिए डॉ. कमल घनशाला को बधाई दी। इस अवसर पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने और आने वाले दिनों में सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना है। यह रैली एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास है।
गांधी पार्क से वापस ग्राफिक एरा पहुंचकर रैली सम्पन्न हुई। वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही करीब दो सौ शिक्षक, छात्र- छात्राएं और पहाड़ी पैडलर्स न्यो विजन से जुड़े काफी एलुमिनाई इस रैली में शामिल हुए। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला के साथ ही डॉ. अजय पटेल, डॉ. राजेश, राहुल मेहता, कार्तिकेय रैना, चंद्रभान गुप्ता, विवेक, रोहित नौटियाल, हेमराज, डॉ. अमल शंकर शुक्ला, पी.ए. आनंद अनिल चौहान, साहिब सबलोक, अरूण कुमार ने भी रैली में शिरकत की। पहाड़ी पैडलर्स के गजेंद्र रमोला, कपिल शर्मा और रोहित नौटियाल को रैली में सक्रिय भागीदार के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसके बाद ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसरों में गर्व से तिरंगा फहराया गया। दोनों विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ. घनशाला ने जातिवाद और साम्प्रदायिक से ऊपर उठकर एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कोरोना काल में दूसरों को बचाने के प्रयासों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टरों और नर्सों को खासतौर से नमन किया।
एनसीसी के कैडेट्स को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए और गीतों की शानदार प्रस्तुति के लिए अभिनव त्यागी व मास कॉम की प्रवक्ता आकृति ढौंढियाल को समारोह में 51 हजार से 11 हजार रुपये तक के नगद पुरस्कार दिए गए। डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ राकेश कुमार शर्मा ने और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ. संजय जसोला, मेजर जनरल (से.नि.) ओ.पी. सोनी और रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया ने भावपूर्ण अंदाज में उदगार व्यक्त किए। संचालन डॉ. एम पी सिंह और हिमानी बिंजोला ने किया।
एसआरएचयू में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि राष्ट्र की प्रगति और विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने शौर्य दीवार पर वीर व शहीद सैनिकों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में उन्होंने संस्थान परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।
समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कोविड की पहली और दूसरी लहर में हिमालयन हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स, नर्सेज, तकनीशियन सहित तमाम कर्मचारियों व मेडिकल स्टूडेंट्स के योगदान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि आज़ादी का मतलब सिर्फ़ खुली हवा में सांस लेना ही नहीं है। आज़ादी, एहसास है हमारे नागरिकों और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य के निर्वहन का और जिम्मेदारी है हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने की।
कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि अगर हमें देश से भ्रष्टाचार को मिटाना है, तो हमे अपने काम के प्रति ईमानदार होना होगा, हम अपने काम को सच्ची निष्ठा के साथ करे, जिससे हम देश की तरक्की में भागीदारी कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान, कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. प्रकाश केशवया, ओएसडी साधना मिश्रा, नलिन भटनागर, सीएमएस डॉ.एसएल जेठानी आदि विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
भाजपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि 75 साल पहले वर्ष 1947 में इसी शुभ दिन की पावन बेला में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर भारतवासी का स्वतंत्रता पाने का सपना साकार हुआ था और यह सुखद है कि राष्ट्र शहीदों के सपनो के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। यह दिन प्रत्येक भारतवासियों के लिए बड़े गर्व और गौरव का दिन है। इसी दिन के लिए कितने ही देशभक्तों ने ब्रिटिश हुकूमत के हाथों अनेक यातनाएं सहीं। उन्होंने कहा कि आज हम आजादी की लड़ाई में जान न्यौछावर करने वाले सब ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन सब स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन करें जिन्होंने हमें स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए निरंकुश विदेशी शासकों के हाथों कठोर यातनाएं सहीं। हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम उनके जैसी देशभक्ति, देशप्रेम, साहस व कर्तव्यनिष्ठा का प्रण लें।
कौशिक ने कहा कि इतिहास के पन्नों में स्वतंत्रता आंदोलन एक युगान्तकारी घटना है। स्वतंत्रता के बाद महान दूरदर्शी नेता डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे नेताओं ने लोगों की रचनात्मक क्षमताओं का उपयोग राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के कार्य में किया। उन्होंने कहा कि हम उन राष्ट्र निर्माताओं, सीमा प्रहरी सैनिकों, प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों, अन्नदाता किसानों, मेहनतकश कामगारों के प्रति भी गहन कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी प्रतिभा, साहस और मेहनत के बल पर भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों को गर्व है कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई।
कौशिक ने कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन का उदेश्य केवल अंग्रेजी सत्ता को उखाड़ फेंकना नहीं था। खुद को सदियों के कुशासन से मुक्ति दिलाने, गरीबी, अज्ञानता को मिटाने, साम्प्रदायिकता, जातिगत पूर्वाग्रहों और साम्प्रदायिकता से मुक्ति पाने के लिए ही स्वतंत्रता की कामना की थी। उन्होंने कहा कि पिछले 74 सालों से इन विसंगतियों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान भारत अपने बलबूते पर न केवल अपने पैरों पर खड़ा हुआ है बल्कि विश्व की सैन्य व आर्थिक महाशक्तियों में शुमार हो गया है।
उन्होंने कहा कि भारत की इस गौरवपूर्ण विकास यात्रा में हर कदम पर हर भारतीय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेकिन उत्तराखंड के लोग विशेष बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से क्षेत्र की दृष्टि से इस छोटे से राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील सोच, प्रतिभा और मेहनत के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तराखंड अब कैरोसिन मुक्त व खुले में शौचमुक्त राज्य बन चुका है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गर्व का विषय है कि आज देश की सेना में हर दसवां सैनिक उत्तराखंड की सैन्य भूमि से है। यहां के सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व आप्रेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की थी। प्रदेश के वीर कभी भी राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपने अमूल्य प्राणों की आहूति देने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य है कि मातृभूमि के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों और सेवारत सैनिकों के परिवारों और उनके आश्रितों की देखभाल करें। इसीलिए सरकार ने अनेक लाभकारी योजनाएं चला रखी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि प्रदेश में नहरों, सडक़ों व रेलमार्गों का मजबूत जाल बिछा है। आज राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और शहीदों के सपनो को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री अजेय , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद श्रीमती राजालक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, अनिल गोयल, विनय गोयल, विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला, प्रदेश मंत्री मधु भट्ट, बलजीत सोनी, संजीव वर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीएम आवास में किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्धन, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र नगर पालिका परिषद डोईवाला में किया ध्वजारोहण
75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों का स्मरण किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आज नगर पालिका परिषद् डोईवाला की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम और क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका परिषद् में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में एक रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया। इसी परिसर में स्थित शहीद दुर्गामल्ल की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड से दो ने चूमा था फांसी का फंदा
अपने संबोधन में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आजादी के आंदोलन में लंबे संघर्ष,यातनाओं,जेल,फांसी की बदौलत ही हम स्वतंत्र हुये।हम ऐसे सभी क्रांतिकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में फांसी का फंदा चूमने वाले उत्तराखंड से अमर बलिदानी शहीद दुर्गामल्ल और शहीद केसरीचंद को हम नमन करते हैं।इनका बलिदान हमारे लिये गौरव का विषय है।
देश के लिए बलिदान नही,जीने की आवश्यकता
मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज देश के लिए बलिदान ही नही बल्कि देश के लिये जीने की आवश्यकता है। देश से भ्रष्टाचार,अशिक्षा,पर्यावरण संकट दूर करने की आवश्यकता है।सुधी नागरिक के रूप में हम सभी नये भारत के निर्माण का संकल्प लें।
56 नही 58 इंच का है सीना
रावत ने कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से नये भारत के निर्माण के संकल्प को दोहराया है। उन्होंने देश के नागरिकों को एक राष्ट्र के प्रति जागरूक किया है। 300 सालों से लटके रामजन्मभूमि विवाद समाप्त होने पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उनका सीना 56 इंची नही बल्कि 58 इंची है।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 119 “पर्यावरण मित्रों” को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एंकर रजनीश सैनी ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये चेयरमैन सुमित्रा मनवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पूर्व सीएम व क्षेत्रीय विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री स्तर करण बोरा,चेयरमैन सुमित्रा मनवाल, ईओ एम.एल. शाह,सभासद मनीष धीमान,नरेश मनवाल, राजेश भट्ट,संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, गौरव मल्होत्रा, अनूप सोलंकी के अलावा सागर मनवाल, संजय खत्री,अवतार सैनी,कुलदीप खत्री,परमीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, सम्पूर्ण सिंह रावत, मंदीप बजाज, विक्रम नेगी, पूर्व सभासद सुंदर लोधी, नवीन मिश्रा,अंकित सोलंकी, उस्मान आदि उपस्थित थे।
डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
आज स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी और सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया।
इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई देने के साथ ही पुलिस महानिदेशक के उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पदकों से अलंकृत किया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं व उनके परिजनों को अपनी शुभकामनायें दी और बताया कि पदक उच्च कोटि का कार्य करने वाले कार्मिकों को ही प्रदान किये गये हैं। भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ही पदक दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते है कि देश को आजादी कठिन परिश्रम और एक लम्बी लड़ाई के बाद मिली है। इसलिए देश की आजादी को बनाये रखना हमारा मुख्य कर्तव्य है। हमारी लड़ाई आन्तरिक सुरक्षा के लिए है और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हमारी मुख्य भूमिका है। उत्तराखंड पुलिस छोटी पुलिस जरूर है, लेकिन सबको पता है कि हम एक्टिव है मॉर्डन है। हमारे काम इतने बड़े हैं, जिनके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। हाल ही में देश के सबसे बड़े 300 करोड़ के साइबर फ्रॉड पावर बैंक एप फ्रॉड का पर्दाफाश हमारे द्वारा ही किया गया। इसके बाद देश की अन्य पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में कार्यवाही की गयी।
उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर एक मिशन के रुप में उत्तराखण्ड पुलिस को देश की सर्वोत्तम और स्मार्ट, संवेदनशील और पीपुल फ्रेंडली पुलिस बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों समस्याओं व परेशानियों के निरकारण एवं कल्याण हेतु मुख्यालय स्तर पर लगातार किये जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करते हुए सिस्टम में पूर्ण तरीके से पारदर्शिता लाने की बात कही। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कार्यों के प्रति ईमानदार एवं पारदर्शी रहते हुए कर्तव्यपालन में अडिग रहने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक फायर एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक पी/एम रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी के सहायक ने किया।
उत्तरकाशी में पूर्व विधायक विजयपाल ने किया कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण
आजादी की 75वीं वर्षगांठ स्वाधीनता दिवस पर आज कांग्रेस कार्यालय गांधी वाचनालय उत्तरकाशी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ध्वजारोहण कर देश प्रदेश एवं जनपदवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में एकत्रित समस्त कांग्रेसजनों ने देश की आजादी और अक्षुण भारत के निर्माण के लिए जिन वीर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया उन्हें नमन कर श्रधांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, नैन सिंह बिष्ट, जीत सिंह गुसाईं, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती शांति ठाकुर, कमली भंडारी, राखी, कल्पना ठाकुर, दिनेश रावत, सुरेश सिंह, महेश भट्ट, प्रताप प्रकाश पंवार, असलम वेग, भजन सिंह, युवा कांग्रेस के संतोष कुमार, रविन्द्र पंवार, जसपाल पंवार, गोपाल भंडारी, प्रवीण सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहें।
छात्रों ने स्कूल में की सफाई, प्राणों की आहूति देने वाले कोरोना योद्धाओं की याद में जलाए दीए
दुर्गम विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा, देहरादून में प्रतिकूल मौसम के बाबजूद बच्चों में देशभक्ति का जुनून देखने लायक रहा। शिक्षक-कर्मचारियों के साथ छात्रों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों एवं कोरोनाकाल में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोरोनावायर्स की याद में दिये जलाये गए। प्रधानाचार्य नंदाबल्लभ पंत ने ध्वजारोहण करते हुए देश और समाज के प्रति हर-एक व स्वयं की जिम्मेदारी का अहसास होने का संकल्प दोहराया गया। विभाग द्वारा प्राप्त संदेश वाचन के उपरांत अपने अधिकारों के साथ ही कर्त्तव्यों का निर्वहन की अपेक्षा की गई।
विद्यालय की छात्रा दीक्षा, मानसी, संदेश व आयुष ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रेरक प्रसंग देते महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस बीच विभिन्न आयुवर्ग के बच्चों के बीच पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर अमृत महोत्सव मनाया गया। हाल ही में ओलम्पिक खेलों में विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन व आत्मविश्वास के साथ उनकी लगनशीलता से प्रेरणा लेने का संकल्प भी लिया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-कर्मचारियों ने अभिभावकों के साथ मिलकर बच्चों की स्वास्थ्य-सुरक्षा व शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात दोहराई।
आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने उत्तरकाशी में किया ध्वजारोहण
आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल उत्तरकाशी दौरे पर हैं। उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में स्थित शहीद स्थल में उन्होंने झंडारोहण किया। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ यूथ फाउंडेशन के कई युवा और पूर्व सैनिक अधिकारी मौजूद थे।
सीपीआई (एम) ने झंडारोहण कर की विचार गोष्ठी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज देहरादून स्थित राज्य कार्यालय पर झंडारोहण कर आजादी के आन्दोलन के शहीदों को नमन किया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। झंडारोहण सैदुल्लाह अंसारी ने किया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पार्टी राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ने आजादी के आन्दोलन के शहीदों को याद करते हुए कहा है कि आज शहीदों के सपने अधूरे हैं। आजादी के बाद की उपलब्धियों को बचाने का सवाल प्रमुख है। जब से आरएसएस समर्थित मोदी सरकार सत्तासीन हुई है, तबसे देश की संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं। देश में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ा है। इसके लिये मोदी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
इस अवसर पार्टी सचिव मंडल की नेता इन्दु नौडियाल ने मोदी सरकार की महिला, दलित विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की। एसएफआई के अध्यक्ष नितिन मलेठा शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष पर बल दिया। संगोष्ठी का समापन जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ने किया। इस अवसर पर अनन्त आकाश, पीयुष शर्मा, हिमांशु चौहान, किशन गुनियाल, भगवन्त पयाल, नुरैशा अंसारी, रविन्द्र नौडियाल, सीमा, चन्दा, मोहम्मद रजी, रेखा, साबरा, पूनम आर्य आदि उपस्थित थे।
प्रेस क्लब में बड़ों के साथ बच्चों ने किया ध्वजारोहण
75वें स्वाधीनता दिवस पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी व संयुक्त मंत्री राजू पुशोला के साथ ही क्लब सदस्यों के बच्चों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, चांद मोहम्मद, श्रीनिवास पंत, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, वरिष्ठ पत्रकार शिव पैन्यूली, हरीश जोशी, राजेन्द्र उनियाल, केएस बिष्ट, तिलक राज, प्रवीण बहुगुणा, शशि शेखर, संतोष चमोली, दीपक बड़थ्वाल, नवीन कुमार, ललित कुमार, किशोर रावत समेत काफी संख्या में पत्रकारों ने देश की एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मंत्री राजू पुशोला ने किया।
डिग्री कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्राचार्य ने किया झंडारोहण
रुद्रप्रयाग जिले में राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने झंडारोहण किया। इस मौके पर समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय में निर्मित शौर्य दीवार पर चित्रित वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स -रेंजर्स के विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय में वृहत रूप से पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ शशि बाला पवार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ केपी चमोली. डॉ निधि छाबड़ा, डॉ जितेंद्र सिंह, रोवर्स एवं रेंजर्स के प्रभारी डॉ अखिलेश द्विवेदी, डॉ चन्द्रकला नेगी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विष्णु कुमार शर्मा, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ मनीषा सिंह, डॉ ममता सेमवाल, डॉ मदन नेगी, डॉ सुनील भट्ट एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिहरी के पिलखी उपडाकघर में शहीदों की दी श्रद्धांजलि
टिहरी जिले में उपडाकघर पिलखी में स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनाया गया। उपडाकपाल नवीन जोशी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आजादी दिलानें वाले ए़ंव देश पर मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक भरत सिंह बिष्ट, छात्र अरमान बिष्ट ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में धनीराम गेरोला, भुवनेश्वर कुकरेती विजेंद्र कोठियाल, प्रेम सिंह विष्ट आदि मौजूद थे।
शिवगंगा एनक्लेव वासियों ने धूमधाम से मनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ
सहस्त्रधारा रोड, डांडालखौड़ स्थित “शिवगंगा एनक्लेव” के निवासियों ने रविवार को अपनी सोसाइटी “शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति” के बैनर तले प्रस्तावित शिव मंदिर परिसर में सुबह नौ बजे अमृत महोत्सव के रूप में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने बताया कि हम अपने शहीदों के ऋणी हैं। जिनकी वजह से आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमारे लिए आजादी एक अवसर के रूप में है हमें इस को अक्षुण्य बनाने बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रखने की जरूरत है। आजादी के 75 में वर्षगांठ को पूरा देश इस बार अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। देश आजादी के 75 में साल में प्रवेश कर रहा है, यह सभी के लिए गर्व की बात है।
शिवगंगा एनक्लेव के झंडारोहण और अमृत महोत्सव के आयोजन में स्थानीय बालिकाओं और महिलाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत अनेक प्रस्तुतियां दी। झंडारोहण और अमृत महोत्सव के आयोजन की अध्यक्षता सोसायटी के संरक्षक डॉ. ओमप्रकाश नैथानी ने की, जबकि अन्य अतिथियों में डीएन वर्मा और हरीश चंद्र की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संयोजन “शिवगंगा एनक्लेव” के अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट और संचालन महामंत्री निशीथ सकलानी ने किया।
कार्यक्रम में शोबन सिंह पंवार, केसर सिंह, अंकित राजपूत, प्रदीप कुमार, देवेंद्र सिंह चौहान, निर्मल साहनी, शोभित राठी, संजय शर्मा, शिवा थपलियाल, हर्ष गौड़, मनोज पटेल, रामसिंह डसिला, हरीश बर्थवाल, कमल गोसाईं, हरीश शर्मा, पुष्कर सिंह चौधरी, विनय भट्ट, श्रीमती शकुंतला गोसाईं, श्रीमती सरोजिनी सकलानी, श्रीमती ज्योति, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुलेखा गौड़, श्रीमती आशु शर्मा, सुश्री गीतांजलि, श्रीमती नीलम उनियाल, श्रीमती दमयंती भारद्वाज, श्री राजीव भटनागर, कुमारी नेहा, कुमारी गुंजन, श्रीमती कुसुम, श्रीमती पूजा यादव, कुमारी शोमिया, सुश्री प्रतिष्ठा, वर्चस्व राजपूत, सुश्री ज्योति शर्मा, सुश्री सुशीला शर्मा, सुश्री आराध्या, सुश्री वर्तिका, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती पुष्पा नैथानी, श्रीमती भावना चौधरी, सिद्धार्थ सकलानी, गिरीश जोशी, आयुष बिष्ट, रजत गुसाईं, उज्जवल चौहान, कर्ण्व राठी, दक्ष राठी, श्रीमती संगीता डसिला, श्रीमती सुनीता कठैत, श्रीमती पिंकी, श्रीमती सुशीला जोशी, श्रीमती सुधा चौहान व श्रीमती पूनम शर्मा सहित अन्य लोगों ने भागीदारी की।
एम्स में धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने ध्वजारोहण किया। समारोह में सेना की बैंड टुकड़ी ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की धुनों से उपस्थित जनसमुदाय के मन को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। इस दौरान संस्थान के चिकित्सकों, फैकल्टी मेंबर्स, अन्य कार्मिकों व उनके पारिवारिकजनों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आयोजित समारोह में निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने सभी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने मन,वचन एवं कर्म से देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के इस दिवस पर हमें अपने विचारों को भी वृहद रूप देने का संकल्प लेना चाहिए। जिससे हम विकास के फलक पर उत्तरोत्तर आगे बढ़ सकें और इससे देश की उन्नति में भी अपना महती योगदान सुनिश्चित कर सकें।
एम्स निदेशक ने कहा कि वैचारिकरूप से संपन्न होने से ही हम समाज में एक दूसरे से प्रेम व्यवहार और सौहार्द के साथ रह सकते हैं और संकुचित सोच का परित्याग करने से हम एक-दूसरे के लिए मन में आने वाली कटुता से निजात पा सकते हैं। समारोह में डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, प्रोफेसर बीना रवि, ब्रिगेडियर सुधीर सक्सैना, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. नवनीत भट, प्रो. पुनीत धर, प्रो. बलरामजी ओमर, डा. रोहित गुप्ता, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, एओ श्रीमती संतोष आदि मौजूद थे।
दून में शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने किया कराटे का प्रदर्शन
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवसेना कार्यालय देहरादून मे प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार ने झंडारोहण किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों को शिवसेना की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों ने मार्शल आर्ट कराटे का प्रर्दशन भी किया। सभी बच्चों को शिवसेना प्रमुख ने सार्टिफिकेट व सम्मान पत्र दिए। बच्चों ने देशभक्ति गीत भी गाए। इस मौके पर बेणीराम उनियाल, पंकज तयाल, अमित कर्णवाल, रोहित बेदी, विकास मलहोत्रा, बासु परविंदा, रवि गैरोला आदि शिवसैनिक व भवानी सेना के पदाधिकारी शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।