Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

May 6, 2025

चिंतन शिविर में सीएम धामी के दावे हवाई, तीस करोड़ लोग गरीबी से बाहर हुए तो राशन लेने वाले 80 करोड़ लोग कौनः सूर्यकांत धस्माना

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के चिंतन शिविर में किए गए दावे को हवा हवाई बताया। सीएम धामी ने कहा था कि पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों व नीतियों के कारण देश के तीस करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकाला गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों इस तरह के भ्रामक दावे कर लोगों को बरगलाते रहते हैं। अगर यह दवा सही है तो मुख्यमंत्री यह बताए कि इसके ठीक उलट केंद्र सरकार देश भर में गरीब लोगों को पांच किलो प्रति व्यक्ति हर महीने राशन दे रही है। ये राशन 80 करोड़ लोग ले रहे हैं वे कौन हैं, जो इतने गरीब हैं कि उनको सरकार के मुफ्त के राशन पर निर्भर होना पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि असलियत यह है कि देश की अर्थ व्यवस्था लगातार रसातल की ओर जा रही है। सरकार की ही अनेक रिपोर्टों के अनुसार देश में इस वक्त बेरोजगारी अपने चरम पर है, जो आजादी के बाद से सबसे ज्यादा है। आम आदमी का देश में जीना दूभर हो गया है और लोगों की पहुंच से आम उपभोग की वस्तुएं भी दूर होती जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि महंगाई सरकार के नियंत्रण से बाहर है। महंगाई बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ केंद्र की सरकार का है। पूरे संसार में कच्चे तेल की कीमतें गिरती हैं, किन्तु भारत में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम एक बार बढ़ जाते हैं तो फिर घटने का नाम नहीं लेते। वास्तव में अगर केंद्रीय मंत्रीगण और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री देश में तीस करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा के ऊपर लाने की बात करते हैं, तो वे इस बात पर चुप हो जाते हैं कि 80 करोड़ पांच किलो राशन लेने वाले लोगों को वो गरीब मानते हैं या गरीबों से ऊपर।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page