Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में बरसने लगे पेट्रोल बम, दो समुदाय में संघर्ष, 19 लोग हिरासत में

गुजरात के वडोदरा शहर में दिवाली की रात आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 19 लोगों को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पानीगेट इलाके में सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे की है। वडोदरा के पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक व्यक्ति ऐसा भी शामिल है, जिसने कथित रूप से संघर्ष शुरू होने के करीब एक घंटे बाद तीसरी मंजिल के एक घर से एक पुलिसकर्मी पर बम फेंका था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात माहौल अचानक बिगड़ गया। आतिशबाजी को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जहां पटाखे और फुलझड़ियां चल रही थीं वहां पेट्रोल बम बरसने लगे। पत्थर चलने लगे और आगजनी से इलाके में सनसनी फैल गई। देर रात सांप्रदायिक झड़प के बीच पहुंची पुलिस को भी निशाना बनाया गया। पुलिकर्मियों को निशाना बनाकर भी पेट्रोल बम फेकें गए। किसी तरह स्थिति को काबू में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अधिकारी के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। विवाद की शुरूआत आतिशबाजी से हुई। एक रॉकेट के गिरने से इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लग गई थी। उन्होंने कहा कि पटाखे चलाने और एक दूसरे पर रॉकेट बम फेंकने को लेकर पैदा विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हालात काबू में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में बरसने लगे पेट्रोल बम, दो समुदाय में संघर्ष, 19 लोग हिरासत में

  1. Abhi election aa rhe h to Gujarat me yahi sab hoyega…becz inn logo ko jeetana bhi to hai polarisation karke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page