सिक्किम के नाकूला क्षेत्र में भारत और चीन सैनिकों में झड़प, बीस चीनी सैनिकों के घायल होने की सूचना
भारत और चीन सेना के बीच सिक्किम में झड़प की खबर सामने आ रही है। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़प 20 जनवरी को सिक्किम के नाकूला इलाके में हुई। इस मसले को स्थानीय कमांडरों के स्तर पर सुलझा लिया गया है। भारतीय सेना की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है। सूत्रों ने बताया कि चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करने की कोशिश की।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना में भारत के चार और चीन के 20 सैनिक घायल हो गए हैं। हालांकि सेना के अधिकारियों ने इस मामले में घायल होने का कोई बयान नहीं दिया। सेना से जुडे़ सूत्रों का कहना है कि हालात काबू में हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्षेत्र के साथ सभी प्वॉइंट पर मौसम की स्थिति खराब होने के बावजूद कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिको ने एलएसी पार करने का प्रयास किया। वहां सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने रोका। कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया।
बता दें कि इससे पहले, 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई थी। इस दौरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 35 से 40 के करीब चीनी सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन ने हताहत होने वाले अपने सैनिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
उधर, पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव कम करने के भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल पर 15 घंटे तक बातचीत हुई पर अभी तक इसके नतीजे क्या रहे इस पर कोई जानकारी नही दी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।