सात सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू का हस्ताक्षर अभियान पूरा, आज देहरादून में होगा प्रदर्शन
केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने 11 जनवरी 2024 को शहीद नागेंद्र सकलानी की शहादत दिवस के मौके पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। ये अभियान अब पूरा हो चुका है। आज 23 जनवरी 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस पर सैकड़ों हस्ताक्षरयुक्त सात सूत्रीय मांग पत्र के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीटू प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने ब ताया कि देहरादून में राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय से आज दोपहर 12:30 रैली निकाली जाएगी। ये रैली जिला मुख्यालय पहुंचेगी और प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं मुख्य मांगे
न्यूनतम 26000 करने, आशा, आंगनबाड़ी व भोजाताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने, लगातार बढ़ती मंहगाई को नियंत्रित करने, पुरानी पेंशन बहाली, ऑटो, रिक्शा, श्रमिकों का उत्पीड़न बंद करने आदि की मांग को लेकर ये प्रदर्शन होगा। 23 जनवरी 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस पर समाप्त होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।