आईएमए और ई रिक्शा वर्करों की समस्याओं को लेकर सीटू ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने देहरादून के जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में दशकों से कार्य करते आ रहे धोबियो को निकालने के खिलाफ आवाज उठाई। साथ ही सेलाकुई के थानाध्यक्ष की ओर से ई-रिक्शा चालकों के उत्पीड़न का विरोध किया गया। ये ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल को सौंपे गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखरज ने बताया कि आईएमए प्रशासन की ओर से स्थापनाकाल से ही कार्यरत धोबियों को निकाल दिया है। इससे उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही उन्होंने उन्होंने बताया कि सेलाकुई थानाध्यक्ष द्वारा निर्दोष चालको का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे गरीब ई – रिक्शा चालकों के मध्य आक्रोश व्याप्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने कहा कि यदि सेलाकुई पुलिस द्वारा उत्पीड़न नही रोका गया तो सीटू को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज के साथ प्रतिनिधिमंडल में आईएमए के निकले गए राजतिलक कनौजिया, रमेश कनौजिया, ई-रिक्शा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष सोनू कुमार, बिलाल अहमद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।