श्रम सहिताओं के विरोध और मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन, जलाई प्रतियां
केंद्र सरकार की ओर से श्रम संहिताएं लागू करने और महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी का नाम बदल कर जी राम जी करने का विरोध जारी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीटू से संबद्ध जिला देहरादून ड्राइवर कंडक्टर यूनियन व उत्तराखंड किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान रोजगार गारंटी की प्रतियां भी जलाई गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय के समक्ष प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और मुख्य द्वार के बाहर राजपुर रोड पर जमकर नारेबाजी करते हुए मनरेगा का नाम बदलने की प्रतियां फूंकी। इस अवसर वक्ताओ ने कहा कि मजदूर व किसान इन श्रम सहिताओं व मनरेगा का नाम बदल कर जी राम जी करने के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे। इस सरकार को इन श्रम सहिताओं व मनरेगा के कानून मे किये बदलाव के को वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन के दौरान सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, जिला महामंत्री लेखराज, किसान नेता शिवप्रसाद देवली, सीटू के सचिव अभिषेक भंडारी, रविन्द्र नौडियाल, सुरेन्द्र बिष्ट, यूएन बलूनी, प्रवेश त्यागी, शराफत अली, मुकर्म, प्रदीप तोमर, जयपाल सिंह के साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



