सीटू ने किया प्रयास, टूल किट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन को उमड़ी श्रमिकों की भीड़

देहरादून में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से संबद्ध उत्तरांचल निर्माण श्रमिक संघ के प्रयास से निर्माण कार्यों में कार्यरत श्रमिकों को फ्री टूल वितरित की जाएगी। टूल किट के वितरण के लिए18 और 19 अक्टूबर को देहरादून में सीमेंट रोड स्थित छात्रावास के प्रांगण में रजिस्ट्रेशन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
श्रमिकों को टूलकिट वितरित करने के लिए भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड की ओर से कैम्प लगाया गया। इसमें यूनियन से जुड़े सदस्यों व अन्य श्रमिको को टूलकिट वितरण करने के लिए श्रमिकों को रजिस्टर किया गया। इस अवसर पर बोर्ड से आये कर्मचारियों की ओर से श्रमिको के खून की जांच भी की गई। श्रमिकों को टूलकिट देने के लिए श्रमिको का पंजीकरण भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर सीटू के जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, नरेंद्र सिंह, प्रेमा, सोनू कुमार, गुरु प्रसाद पेटवाल, एसएफआई से शैलेन्द्र परमार, मुकुल कुमार, गुरमीत, मयंक, प्रदीप, अंशिका, आकाश, रतिराम, अनिता नैथानी, पवन कुमार आदि ने व्यवस्था बनाने के लिए योगदान दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
Sir bastiyo ka bhi kuch socho basti walo ko bhi malikana Hak dulao