उत्तराखंड जलविद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सीटू का प्रदर्शन

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने श्रमिको की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज शुक्रवार सीटू से संबद्ध संविदा श्रमिक संघ से जुड़े श्रमिक देहरादून में जल विद्युत निगम के प्रबन्ध निदेशक के कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए गेट पर पहुंचे। इस मौके पर श्रमिकों की अधिशासी अभियंता से वार्ता हुई। श्रमिकों ने उन्हें बताया कि ढकरानी पावर हाऊस से स्थानीय श्रमिको को निकाल कर बाहरी प्रदेश के वर्करों को से काम पर रखा जा रहा है। इस कारण श्रमिक पावर हाउस के गेट पर धरने पर बैठ गए। वे सभी को वापस कार्य पर रखने की मांग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा श्रमिको को बढ़े हुए रेट का भुगतान करने, डाकपत्थर में सफाई कर्मचारियों को आवास मुहैया कराने, सभी वर्करों को वेतन पर्ची देने, वार्षिक वेतन वृद्धि करने, रेगुलर नेचर के कार्य पर लगे श्रमिको को रेगुलर कर्मचारी घोषित करने, ईपीएफ और ईएसआई लागू करने, श्रमिको के शोषण पर रोक लगाने आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ने सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सीटू के पदाधिकारी ईपीएफ कार्यालय पहुँचे। वहां भी क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त विश्वजीत सागर से मिले। मांग की गई कि सीटू के प्रतिनिधियों को बोर्ड में रखा जाए। साथ ही परिवहन निगम के कर्मचारियों की भविष्यनिधि व पेंशन के भुगतान की मांग की गई। इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में सीटू के जिलाध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, दयाकिशन पाठक, रामसिंह भंडारी, हरीश कुमार, बलबीर थापा, मदनलाल, संदीप, अर्जुन, आशिफ, आकिब, आरिफ, सोनू , नरेश, धनपत, अमर थापा आदि बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।