इन राज्यों में स्कूल खुलते ही बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, हिमालय में संक्रमण को देखते हुए फिर स्कूल बंद
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा ति हमारी सरकार ने एक नई प्रणाली शुरू की है, जिसमें स्कूली छात्रों का भी परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 21,200 से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं और 33 छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन की अध्यक्षता में हुई कोविड समीक्षा बैठक में स्कूलों में कोविड जांच कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पंजाब के स्कूलों में रोजाना कम से कम 10,000 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए।
पंजाब के अलावा, पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी पिछले एक सप्ताह में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में भी ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू हुई हैं। हरियाणा में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए 16 जुलाई से स्कूलों को खोला गया है। यहां भी छह बच्चे कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, पंजाब ने सभी कक्षाओं प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक को 2 अगस्त से फिर से खोलने की अनुमति दी। हिमाचल प्रदेश ने 2 अगस्त से कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोला था। हिमाचल में भी करीब 62 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल सरकार ने स्कूलों को एक बार फिर 22 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।