स्नेहा दून अकैडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जमाये रंग, सूर्यकांत धस्माना रहे संग, बांटी खुशियां, विद्यार्थी पुरस्कृत
देहरादून में गोविंदगढ़ स्थित स्नेहा दून अकैडमी के वार्षिकोत्सव व क्रिसमस कार्यक्रम में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब रंग जमाया। नर्सरी क्लास के बच्चों ने यीशु मसीह के जन्म की बहुत सुंदर नाट्य प्रस्तुति की। बच्चों के सांस्कृतिक रंग की छटाएं देखने लायक थी। इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मेधावी और छात्र छात्राओं पुरस्कृत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)12 वीं कक्षा के छात्र शिवम शर्मा ने अपनी कविता “कौन हूँ मैं’ के माध्यम से लोगों की आंखें नम कर दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को ट्राफी व प्रशस्तिपत्र प्रदान किये। आठवीं कक्षा के छात्र सूरज कुमार को वर्ष का सबसे सुधारवादी छात्र घोषित करते हुए अनुपमा विश्वास कप व मुस्कान कुमारी को वर्ष की बेस्ट स्टूडेंट ऑफ दी ईयर पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर धस्माना ने स्कूल प्रबंधन, अध्यापक अध्यापिकाओं, अभिभावकों व बच्चों को नए वर्ष व क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि दुनिया में भारत ऐसा अदभुत देश है जिसको दिवाली, होली,ईद, क्रिसमस, गुरु पर्व और दुनिया के हर देश में मनाए जाने वाले त्यौहार मनाने के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक, भाषायी, क्षेत्रीय, खान पान व शक्ल सूरत और रंगों की विभिन्नताओं के बाद भी भारत की सबसे बड़ी ताकत अनेकता में एकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह का दुनिया को सबसे बड़ा संदेश प्रेम करुणा और दया है। इस अवसर पर स्कल के चैयरमैन हरि राव, पास्टर तमांग, बिशप अमोस, पास्टर टिमोथी, कर्नल संजय वाशिंगटन,आशीष खंडेलवाल, जीएस चौहान, पास्टर हेमंत गुरुंग, पास्टर जेपी सिंह,एडवोकेट जे पी शाह आदि बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




