देहरादून में आढ़त बाजार निर्माण में तेजी लाने के मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को निर्देश
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ राजधानी देहरादून में आढ़त बाजार के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियो को आढ़त बाजार निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने एमडीडीए से कार्य शुरू होने से पूर्ण होने तक प्रत्येक स्तर पर कार्य पूर्ण होने की समयसारणी की भी मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्र का विकास करते समय सभी बुनियादी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाए। अग्निशमन आदि के लिए उचित स्थान निर्धारित किया जाए। चयनित भूमि का अधिक से अधिक एवं बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यां की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हितधारकों से परामर्श लेते हुए दुकानों का आबंटन पूर्व में ही कर लिया जाए, ताकि व्यापारी को पता हो कि उसे कौन सी दुकान आबंटित है। व्यापारी को आबंटित दुकान का डिजाईन उसके कार्य के अनुरूप हो इसके लिए उनसे सुझाव अवश्य लिए जाएं। उन्होंने कहा कि दुकान आबंटित हो जाने के बाद व्यापारी स्वयं भी कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रख सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव एस.एन. पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी एवं अपर सचिव श्री विनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में नया आढ़त बाजार का निर्माण हरिद्वार बाईपास रोड पर चल रहा है। वहीं, रेलवे स्टेशन के पास पुराने आढ़त बाजार के कारण सहारनपुर रोड संकरी है। इस बाजार की दुकानों को नए आढ़त बाजार में शिफ्ट किया जाना है। प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री विनय गोयल ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि दुकान शिफ्टिंग की प्रक्रिया को सरलीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि आढ़त बाजार आजादी से पहले से स्थापित है। ऐसे में कई व्यापारी ऐसे होंगे, जिनके पास पुराने दस्तावेज तक सुरक्षित नहीं होंगे। इसलिए व्यापारियों की समस्या का समाधान निकालकर जल्द से जल्द इस संबंध में निर्णय करना होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।