आठ जनवरी को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव

डॉ. पसबोला ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले कार्यकाल में मोर्चे को विश्वास दिलाते हुए वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, लेकिन सरकार के दूसरे कार्यकाल प्रारंभ हुए एक वर्ष बीतने पर भी उस कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुयी। जो कि मोर्चे को दिए गए आश्वासन के खिलाफ है। एनपीएस कार्मिक जब भी कोई बड़ा आन्दोलन करना चाहते हैं, सरकार कमेटी-कमेटी का गेम खेलकर उन्हें धोखे में रखकर उनके आन्दोलन को टालने का प्रयास करती रही है। जो कि अब नहीं चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि एनपीएस कार्मिक सरकार की ओपीएस विरोधी मानसिकता को भांप चुका है। इसलिए अब एनपीएस कार्मिक सरकार के झूठे आश्वासनों के धोखे में नहीं आने वाले हैं। इस बार एनपीएस कार्मिक एवं उनके परिजन करो या मरो की रणनीति पर चलने का मूड बना चुके हैं। अब की बार आन्दोलन द्वारा आर या पार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री आवास घेराव कर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद करेंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।