कोटद्वार में व्यावसायी के घर डकैती का सूत्रधार गिरफ्तार, निकला व्यावसायी का रिश्तेदार
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में सिताबपुर स्थित व्यावसायी के घर डकैती मामले में मुख्य सूत्रधार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह सूत्रधार व्यावसायी का ही रिश्तेदार है। जिसने मुजफ्फरनगर के बदमाशों को जानकारी दी थी कि इस घर में काफी माल मिल सकता है। फिर बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया। इस मामले में पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक आरोपी को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया।
सिताबपुर निवासी प्रमोद कुमार की हरिद्वार में टाइल फैक्ट्री है। घटना वाले दिन वह हरिद्वार में थे। कोटद्वार में उनकी पत्नी, बेटी व मां थे। सुबह करीब सात बजे कुछ हथियारबंद बदमाश उनके घर घुसे और उन्होंने सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में तसल्ली से लूटपाट कर फरार हो गए थे।
बताया गया कि बदमाशों ने उस घर से करीब पांच छह लाख की नगदी और सोने, चांदी के जेवर लूटे थे। इस मामले में तीन जनवरी को पुलिस ने राजकुमार उर्फ छोटा, कपिल उर्फ रावण, संदीप कुमार उर्फ पीन्टू, संजीव कुमार उर्फ सोनू व धीरज को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात मुकदमा उपरोक्त मे फरार चल रहे अभियुक्त प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल व अभियुक्त अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत थी।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य सूत्रधार प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को दिनांक 11 जनवरी को शामली बस स्टेशन मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। उससे डकैती के बीस हजार रुपये भी बरामद किए गए।
प्रमोद का रिश्तेदार है प्रवीण
पूछताछ के दौरान प्रवीण प्रजापति ने बताया कि वह प्रमोद कुमार (जिसके घर डकैती पड़ी) का रिश्तेदार है। वह प्रमोद के बहनोई का भाई है। 15-16 साल पहले वह प्रमोद के साथ कोटद्वार में रहता था। प्रमोद का व्यापार अच्छा चल रहा था। इस बात की उसे पूरी जानकारी थी। राजकुमार उर्फ छोटा ने लॉकडाउन से पहले उसकी मुलाकात अंकित से करवायी थी। पैसो के लालच में उसने राजकुमार और अंकित के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार प्रमोद कुमार के घर पर डकैती डालने की योजना बनाई। उसने राजकुमार उर्फ छोटा को प्रमोद कुमार का घर दिखाया था। पुलिस के मुताबिक प्रवीण के खिलाफ 8-9 मुकदमें हैं। वहीं, अभियुक्त अंकित पुण्डीर मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद है। उसे वारण्ट (बी) लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।