चेतन शर्मा का दोबारा चयन समिति का अध्यक्ष बनना लगभग तय, एक सदस्य और होगा रिपीट

बीसीसीआई ने नवंबर के महीने में चयन समिति के सदस्यों के लिए आवेदन मंगाए थे। साथ ही, तब बोर्ड ने टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के बाद पिछली चयन समिति को बर्खास्त भी कर दिया था। तब बोर्ड ने साफ कहा था कि वही खिलाड़ी आवेदन भेज सकता है, जिसने किसी भी क्रिकेट कमेटी में पांच साल न गुजारे हों।
सोमवार को चेतन के साथ-साथ क्रिकेट सलाहकार कमेटी ने सात भारतीय पूर्व क्रिकेटरों के नामों को शॉर्टलिस्टेट किया हैष इन सातों का सोमवार को इंटरव्यू सीएसी ने लिया। अब तक कुल मिलाकर 13 पूर्व क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और मंगलवार को भी इनके इंटरव्यू जारी रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अशोक मल्होत्रा का नेतृत्व वाली सीएसी ने चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, अमय खुरासिया, अजय रात्रा, शिवसुंदर दास, एस. शरथ और कोनोर विलियमसन सहित कई पूर्व क्रिकेटरों का सोमवार को साक्षात्कार लिया। हैरानी की बात यह रही कि पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है। वहीं, सूत्रों के अनुसार हरविंदर सिंह के भी चयन समिति में बने रहने की उम्मीद है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।