बदरीनाथ को छोड़कर चारधाम यात्रा हुई शुरू, तीन धामों में कुल 8352 यात्रियों ने किए दर्शन
बुधवार को मौसम सामान्य होने के साथ ही बदरीनाथ धाम को छोड़कर चारधाम यात्रा आरंभ हो गई है। आज गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में कुल 8352 यात्रियों ने दर्शन किए।
बीती 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। अब मौसम सामान्य होने के कारण फिर से यात्रा शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक, बुधवार 20 अक्टूबर की शाम चार बजे तक केदारनाथ धाम में 4475 लोगों ने दर्शन किए। हेलीकॉप्टर सेवा फिलहाल बाधित है। सड़क बाधित होने के कारण बदरीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल रोकी गई। श्री गंगोत्री धाम में 1433, श्री यमुनोत्री धाम में बुधवार को 2444 यात्रियों ने दर्शन किए। इस साल 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा के तहत 20 अक्टूबर तक कुल 1930496 श्रद्धालु इन धामों के दर्शन कर चुके हैं। एक से 17 अक्टूबर तक हेलीकाप्टर से 13647 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे।
श्री बदरीनाथ में तीर्थयात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है। यात्रियों को पीपलकोटी, जोशीमठ आदि पड़ावों पर रोका गया है। श्री बदरीनाथ राजमार्ग मार्ग पीपलकोटी- जोशीमठ से बदरीनाथ सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। अब नई व्यवस्था के अनुसार देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।