चारधाम यात्रा 2023: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए आज से पंजीकरण शुरू, ये हैं जरूरी दस्तावेज, ऐसे करें अप्लाई
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने कसरत शुरू कर दी है। यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है। फिलहाल तीर्थयात्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की औपचारिक घोषणा होने के बाद यहां के लिए पंजीकरण शुरू होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यानी दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। शेष पंजीकरण इसलिए रोके जाएंगे, ताकि चारों धामों में दर्शन के इच्छुक यात्रियों के लिए स्लाट रखे जा सकें। एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का पंजीकरण होगा, इसे लेकर अभी कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है। केवल टूर के लिए 50 की संख्या तय की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे करें पंजीकरण
पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
व्हाट्सअप नंबर 8394833833
टोल फ्री नंबर 1364 के जरिये
ये हैं जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
सही मोबाइल नंबर (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चारधाम और हेमकुंड साहिब में आए थे 46 लाख श्रद्धालु
पिछले साल चारधाम और हेमकुंड साहिब में कुल मिलाकर 46 लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे। जबकि, इन स्थानों पर करीब पांच लाख वाहन पहुंचे थे। इस बार इनकी संख्या इससे अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। वाहनों के लिए पुलिस ने पार्किंग का भी पिछले साल खासा इंतजाम किया था। सबसे ज्यादा पार्किंग का स्थान हरिद्वार में उपलब्ध था।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।