हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के गायनी वॉर्ड में हाई डिपेंडेंसी यूनिट का कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने किया उद्घाटन
देहरादून के डोईवाला स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के गंभीर मरीजों को अब और भी बेहतर उपचार मिल सकेगा। अस्पताल के गायनी वार्ड में डेडीकेटेड (समर्पित) हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) तैयार की गई है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने एचडीयू का औपचारिक उद्धाटन कर जन स्वास्थ्य को समर्पित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में गायनी वार्ड में डेडीकेटेड हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का शुभारंभ करते हुए कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इसी कड़ी में एचडीयू तैयार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभागाध्यक्ष डॉ. रुचिरा नौटियाल ने बताया कि 06 बिस्तरों का नवनिर्मित अत्याधुनिक एचडीयू में अत्याधुनिक स्वास्थ्य मशीनों से लैस है। इसमें आईसीयू की सुविधा भी होगी। हमारा प्रसूति एचडीयू अच्छी तरह से अनुभवी और कुशल प्रसूति विशेषज्ञों से सुसज्जित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. आरएस सैनी आदि समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एचडीयू उन लोगों के लिए वार्ड हैं जिन्हें सामान्य वार्ड की तुलना में अधिक गहन अवलोकन, उपचार और नर्सिंग देखभाल की आवश्यकता होती है।
एचडीयू में मौजूद सुविधाएं
-उच्च जोखिम वाली गर्भधारण के लिए सात बिस्तरों वाली सुसज्जित इकाई
-गर्भावस्था के दौरान श्वसन संबंधी समस्याओं वाले रोगियों के लिए वेंटीलेटर सहायता
-हेमोडायलिसिस मशीन के साथ डायलिसिस यूनिट
-हृदय की विद्युत गतिविधि और दिल की धड़कन के पैटर्न को मापने के लिए ईसीजी मशीन
-यदि आवश्यक हो तो सेंट्रल सक्शन और DC शॉक
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।