केंद्रीय कर्मचारियों को भी ग्राफिक एरा अस्पताल ने दी सौगात, होगा कैशलैस इलाज
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी सौगात दी है। उनके लिए भी कैशलैस इलाज की सुविधा आरम्भ हो गई है। आयुष्मान और एसजीएचएस कार्ड धारकों को अस्पताल में यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध कराई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में चकराता रोड पर धूलकोट में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल को एनएबीएच का एक्रीडिटेशन मिलने और ब्लड बैंक की सुविधा मिलने के बाद के केंद्र सरकार के मौजूदा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलैस इलाज की सुविधा के लिए मान्यता दे दी गई है। सीजीएचएस के अपर निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ पुनीत त्यागी ने बताया कि सी.जी.एच.एस. कार्ड पर ओपीडी, जनरल सर्जरी, नेत्र रोगों, स्त्री रोगों, अस्थि रोगों, फिजियोथेरेपी, ईएनटी, कॉर्डियोलॉजी, बाल रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, दंत रोगों, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, डायलिसिस, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी और लैब की सेवाओं पर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बिना सर्जरी पांच बच्चों के दिल के छेदों के इलाज, बहुत छोटे बच्चें को कामयाबी के साथ तीसरी बार पेसमेकर लगाने और आहार नली की रुकावट का बिना आपरेशन सफल इलाज करके के बाद ग्राफिक एरा अस्पताल में दूर दूर से आने वाले रोगियों की तादाद बढ़ी है। सबसे नई तकनीकों और मशीनों के जरिये ग्राफिक एरा अस्पताल में देश विदेश में अनुभव हासिल करने वाले विशेषज्ञ बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।