Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 24, 2025

ग्राफिक एरा में कामयाबियों का जश्न, 50.17 लाख तक के पैकेज पाने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार, माता-पिता भी सम्मानित

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ने आज कामयाबी का जश्न मनाया। इस सत्र में डिग्री मिलने से पहले 50.17 लाख रुपये तक का पैकेज पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक इस जश्न का केंद्र रहे।

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ने आज कामयाबी का जश्न मनाया। इस सत्र में डिग्री मिलने से पहले 50.17 लाख रुपये तक का पैकेज पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक इस जश्न का केंद्र रहे। बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी और एमएससी में बेहतरीन प्लेसमेंट पाकर अपने अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले और दुनिया की टॉप 30 कोडर्स की लिस्ट में शामिल ग्राफिक एरा के पांच छात्र-छात्राओं को समारोह में एक लाख रुपये तक के नकद पुरुस्कार दिए गए। साथ ही उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया गया।
देश और दुनिया की प्रमुख कंपनियों में इस सत्र में 3900 से अधिक को प्लेसमेंट
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन्स के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने इस समारोह का श्रीगणेश करते हुए कहा कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन, एडोबी, वॉलमार्ट, एएमडी, जीई हैल्थकेयर समेत देश और दुनिया की प्रमुख कम्पनियों में इस सत्र में अब तक 3900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट पाकर अपने अभिभावकों के सपनों को खूबसूरत हकीकत में बदला है। अधिकतम पैकेज 50 लाख रुपये से ऊपर पहुंचना अभिभावकों के डैडीकेशन और छात्र-छात्राओं की अथक मेहनत का परिणाम है। ग्राफिक एरा ने दुनिया की नवीनतम टेक्नोलॉजी से जोड़कर उन्हें हर कठिन परीक्षा के लिए तैयार किया है।

दुनियां के टॉप कोडर्स में पांच ग्राफिक एरा के
उन्होंने कहा कि दुनिया के 87 देशों के बीच प्रतियोगिता के बाद विश्व के जो 30 टॉप कोडर्स चुने गए हैं, उनमें पांच अकेले ग्राफिक एरा के छात्र हैं। टीसीएस कोड वीटा के दसवें सीजन के ग्रेंड फिनाले के बाद दुनिया के 30 टॉप कोडर्स की यह घोषणा की गई है। ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैम्पस के छात्र-छात्राओं ने शानदार कामयाबियों का जो कीर्तिमान कायम किया है। उसके लिए अभिभावक बधाई के पात्र हैं। छात्र-छात्राओं के पहले शिक्षक उनके माता-पिता ही होते हैं। डॉ घनशाला ने कहा कि किसी संस्थान से छह साल पहले पासआउट हो चुके छात्र ने अमेरिका में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करके अब एक करोड रुपये से ज्यादा का पैकेज हासिल कर लिया, तो उसे कुछ लोग अपनी उपलब्धि करार देकर अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं।

इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कामयाबी का जश्न मनाने और प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित इस समारोह में माइक्रोसॉफ्ट समेत छह कम्पनियों में प्लेसमेंट पाने वाली शिवी अग्रवाल, एडोबी में प्लेसमेंट पाने पर वंशिका कुच्छल, अमेजॉन में प्लेसमेंट पाने वाले गौतम जोशी (भीमताल) व कृतिका पांडेय, गूगल में प्लेसमेंट पाने वाले अतन भारद्वाज, वॉलमार्ट में प्लेसमेंट पाने वाले प्रियंका जोशी (भीमताल), काव्या पांडेय व अम्बिका बंसल, सटिक में चुने गए सचिन भारद्वाज, एएमडी में चयनित आयुष कापड़ी (भीमताल), जस्टपे में चयनित आदर्श तिवारी को एक लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए गए।
शानदार प्लेसमेंट के लिए नकद पुरस्कार पाने वालों में एमबीए के अक्षत घिल्डियाल, दिव्या छाबड़ा, शौर्य प्रताप, शिवम भंडारी, करीना सबलोक, बीबीए के ऋषभ सिंह, नव्या शाही, , बीसीए के सुशांत राणा, उत्कर्ष पांडेय, बीएससी आईटी की सानिया खान, हरनीत कौर, बीकॉम ऑनर्स की आस्था सजवाण, बीए इको की प्रिया राणा, एमटेक के सिद्धार्थ थपलियाल, एमसीए के नीरज भट्ट भी शामिल हैं।
इनके साथ दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों, आईआईएम और आईआईटी में चयन पर तेजस्वी घनशाला, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के शेख एन. मीरा, बीटेक की रिया गर्ग, सुजय डीवीएस आयागरि, बीटेक बायोटेक की आस्था करनवाल, एमएससी बायो की निधि नैथानी, बीएससी एग्रीकल्चर की दानिस्ता प्रसाद और बीएससी बायो के भारत रोहिला को सम्मानित करके नकद पुरस्कार दिए गए। विश्व के 30 टॉप कोडर्स में शामिल कार्तिक मनराल, सचिन बडोनी, दीपक बिजल्वाण, दीपांशु पांडेय, नमन शर्मा को भी नकद पुरस्कार दिए गए। विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में ग्राफिक एरा मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एच एन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जे कुमार ने भी टॉपर्स को पुरस्कृत किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने डीजे की धुनों पर नाचकर अपनी खुशी जाहिर की।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page