सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो चरणों में बांटा, पहले चरण की डेट शीट जल्द होगी घोषित
अबकी बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम दो चरणों में होगा। साथ ही एग्जाम के फॉर्मेट में भी बदलाव किया गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार सब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होंगे।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से गदी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित होगी। सीबीएसई की ओर से बताया गया है कि यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी और इसकी अवधि 90 मिनट होगी। स्टूडेंट्स को ‘लर्निंग लॉस’ से बचाने के लिए बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के विषयों को दो ग्रुप- माइनर और मेजर सब्जेक्ट में बांटा है। सीबीएसई बोर्ड एक्जाम के अंतर्गत 189 पेपर आयोजित किए जाते हैं।
बोर्ड ने कहा है कि यह एक बार में ही कक्षा 10 और 12 के सभी विषयों की परीक्षा लेगा। इसे पूरा होने में 40 से 45 दिन का समय लगेगा। बोर्ड पहले माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद मेजर सब्जेक्ट का नंबर आएगा। दूसरे चरण यानी टर्म-2 की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होगी। टर्म-2 के पेपर ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दोनों तरह के प्रश्न होंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई को पिछले साल 2020-21 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी और एक वैकल्पिक पद्धति का उपयोग करके रिजल्ट घोषित करना पड़ा था। ऐसी स्थिति से बचने के लिए और इस शैक्षणिक वर्ष के अंत तक कम से कम एक परीक्षा आयोजित करने के लिए सीबीएसई ने 2021-22 बोर्ड एक्जाम को दो हिस्सों में बांट दिया है।
मार्किंग स्कीम हो चुकी है जारी
दो चरणों में बोर्ड परीक्षा के साथ ही इस बार 10वीं और 12वीं की इंटरनल मार्किंग और प्रैक्टिकल भी दो भागों में लिया जाएगा. बोर्ड पहले ही मार्किंग स्कीम और शेड्यूल जारी कर चुका है। 10वीं के 20 नंबरों के इंटरनल मार्किंग को दस-दस नंबरों में बांटा जाएगा। वहीं 12वीं कक्षा के लिए इसे 15- 15 अंकों के दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. 12वीं के लिए कुल 30 मार्क्स का प्रैक्टिकल 15-15 अंकों के दो चरण में लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।