राजस्थान के सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर सीबीआइ का छापा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के खिलाफ शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का छापेमारी कर रही है। अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है।

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों में ईडी पिछले साल सर्च ऑपरेशन कर चुकी है। गत वर्ष जुलाई माह में आखिरी बार अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर राजस्थान समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। यह पूरा कथित घोटाला म्यूरेट ऑफ पोटाश के निर्यात के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा आयात किया जाता है। ये किसानों को रियायती दरों पर कंपनियों के माध्यम से वितरित किया जाता है।
जानकारी के अनुसार यह उर्वरक घोटाला यूपीए सरकार के समय का है। उस समय इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी डीआरआई की ओर से दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि पर पोटाश यानि उर्वरक को रखने और उसे किसानों के बीच वितरित करने की जिम्मेदारी थी। इस पोटाश को इंडियन पोटाश लिमिटेड की ओर से विदेश से आयात कर सरकारी सब्सिडी के साथ सस्ते में अनुपम कृषि नाम की कंपनी को दे दिया था। कंपनी ने सब्सिडी वाले इस सस्ते उर्वरक को किसानों को देने की बजाय उसे निर्यात कर दिया गया। आरोप है कि इसे निर्यात करने के लिए अग्रसेन गहलोत ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया था। इससे अग्रसेन गहलोत और उनकी कंपनी को काफी लाभ हुआ था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।