एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के 29 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट की फैक्ट्स फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार 12 मई को बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई ने बताया कि समीर वानखेड़े के परिसरों पर आर्यन खान क्रूज केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में हमने छापा मारा है। इसके तहत दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर रेड की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीआई की टीम वानखेड़े की बहन, पिता और सास-ससुर के घर पर भी पहुंची हैं। समीर वानखेड़े ने दो साल पहले कथित क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उस वक्त समीर वानखेड़े मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी थे। इसके साथ ही सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दो अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। आरोपियों के दिल्ली, मुंबई और रांची सहित 29 जगहों पर तलाशी जारी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल प्रमुख थे, जब उन्होंने और अन्य लोगों ने 2021 में शहर के तट पर एक क्रूज पर छापा मारा था। इस मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने चार सप्ताह जेल में बिताए थे। हालांकि उन्हें मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
NCB ने की थी जांच
समीर वानखेड़े के खिलाफ NCB ने आर्यन खान केस की विजलेंस जांच की थी, जिसकी एक रिपोर्ट ग्रह मंत्रालय को भी सौंपी गई थी। इस रिपोर्ट में समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगे थे।
25 करोड़ मांगने का आरोप
इसके साथ ही वानखेड़े पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपए मांगने और उसमें से 50 लाख रुपये लेने का आरोप है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।