देवप्रयाग के पास गंगा में गिरी कार, सहारनपुर के दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में टिहरी जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से आगे तीन धारा के पास एक अल्टो कार के गंगा नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों सहारनपुर निवासी बताए जा रहे हैं। कार में दो ही लोग सवार थे, जो श्रीनगर की तरफ जा रहे थे।
हादसा रविवार की सुबह करीब दस बजे हुआ। जैसे ही देवप्रयाग से करीब एक किलोमीटर आगे तीन धारा के पास कार पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़कती हुई गंगा में जा पहुंची। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गंगा नदी से निकाला। मृतकों की पहचान खुर्शीद (43) और शाहमुद्दीन (33) के रूप में की गई। दोनों ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम ओलिया के निवासी थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।