अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंटः कैपिटल रेंजर्स और रॉयल स्टार्स ने मैच जीतकर अपने ग्रुप में पहुची शीर्ष पर
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कैपिटल रेंजर्स ने द्रोण किंग्स को सात विकेट से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे मैच में रॉयल स्टार्स ने देहरा वॉरियर्स पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज कर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान कब्जाया। देहरादून में पुलिस लाइंस स्टेडियम रेसकोर्स में मंगलवार को कैपिटल रेंजर्स व द्रोण किंग्स के बीच पहला मैच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी द्रोण किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 114 रन बनाए। रवि नेगी ने 27, किशोर रावत ने 18, मनीष डंगवाल ने 25 व सोहन परमार ने 18 रन बनाए। कैपिटल रेंजर्स के लिए मनवर रावत, मनोज जयाड़ा व योगेश सेमवाल ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में कैपिटल रेंजर्स ने 14.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनोज जयाड़ा ने 23, योगेश सेमवाल ने 19 व नागेंद्र नेगी ने 24 रन की पारी खेली। मनोज जयाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच रॉयल स्टार्स व देहरा वॉरियर्स के बीच खेला गया। रॉयल स्टार्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाए। विकास गुसाईं ने नाबाद 46, अनिल डोगरा ने 27 व संदीप बडोला ने 19 रन का योगदान दिया। देहरा वॉरियर्स के अभय कैंतुरा ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरा वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 137 रन ही बना सकी। विजय जोशी ने 57, प्रवीण बहुगुणा ने 25 व सुमन सेमवाल ने नाबाद 27 रन बनाए। रॉयल स्टार्स के संदीप बडोला ने दो विकेट चटकाए। विकास गुसाईं को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 16 दिसंबर को टूर्नामेंट में कैपिटल रेंजर्स व देहरा वॉरियर्स और रॉयल स्टार्स व हिल फाइटर के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।