ऑन द स्पॉट काउंसलिंग के लिए देहरादून आइटीआइ में देर रात तक जमे रहे अभ्यर्थी, 300 को मिला प्रवेश, अभी भी मौका
उत्तराखंड में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए राज्य के समस्त जनपदों की नोडल आइटीआइ में जनपद स्तरीय ऑन द स्पॉट काउंसलिंग प्रक्रिया 25 अगस्त को संपन्न की गई। इसके अंतर्गत जनपद देहरादून की काउंसलिंग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निरंजनपुर देहरादून में की गई। इसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग में किन्हीं कारणों से प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों ने बढ़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इसमें पारदर्शी प्रक्रिया के तहत जनपद की 7 आइटीआइ में रिक्त सीटों पर ऑन द स्पॉट काउंसलिंग कर सीटें आवंटित की गई। नोडल आइटीआइ में ही लगे सातों आइटीआइ के काउंटरों पर लगभग 300 अभ्यर्थियों को तत्समय ही प्रवेश दिए गए। अभी भी छात्रों को प्रवेश के लिए दो दिवसीय मौका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)प्रवेश के लिए छात्रों में खासा उत्साह देखा गया। प्रवेश प्रक्रिया देर रात नौ बजे तक चली। प्रवेश प्रक्रिया में जनपद की आइटीआइ निरंजनपुर, आइटीआइ महिला सर्वे चौक, राजपुर रोड गुजराड़ा, विकासनगर, मसूरी, कालसी एवं त्यूनी के लिए छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्रक्रिया महिला आइटीआइ देहरादून के प्रधानाचार्य दिनकर रौतेला के दिशा निर्देशन एवं जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों के सहयोग से क्रियान्वित हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
काउंसलिंग संपन्न कराने में कार्यदेशक जैसी राम चंदेल, अनुदेशक भूपेंद्र डोंगरियाल, अनिता नेगी, दीक्षा डबराल, अंकित गैरोला, संजय डोभाल, आर पी जोशी, सुमन बहुगुणा, गीता सैनी, अरुण पंवार, दीपेंद्र रावत, रोशन राणा, दीपक, पवन कुमार मिनिस्टीरियल संवर्ग से प्रवीण सिंह, कु सीमा, भीम प्रसाद एवं केदार सिंह का विशेष सहयोग रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला आइटीआइ देहरादून के अनुदेशक आरपी जोशी ने जानकारी दी कि जिन अभ्यर्थियों को अभी भी प्रवेश नहीं मिल पाया अथवा जो आज की प्रवेश प्रक्रिया में किन्हीं कारणवश प्रतिभाग नहीं कर पाए हैं, अथवा जिन्होंने अबतक आइटीआइ हेतु आवेदन भी नहीं किया है, उनके लिए दिनांक 28 से 30 अगस्त तक आइटीआइ में रिक्त सीटों के लिए “पहले आओ पहले पाओ” की प्रक्रिया अपनाते हुए प्रवेश दिए जाएंगे। इसमें अभ्यर्थी संबंधित आइटीआइ में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



